अमेरिकी संघीय जज ने कहा : अपना कर रिटर्न पेश करें ट्रंप
By भाषा | Updated: October 8, 2019 06:11 IST2019-10-08T06:11:58+5:302019-10-08T06:11:58+5:30
जज विक्टर मारेरो ने 75 पन्ने के अपने फैसले में ट्रंप की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी छूट से न्याय को आघात पहुंचेगा।

अमेरिकी संघीय जज ने कहा : अपना कर रिटर्न पेश करें ट्रंप
अमेरिका के संघीय न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रम्प की अपने व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट कर रिटर्न तक पहुंच को अवरुद्ध करने की वर्षों की उनकी कोशिश को सोमवार को विफल करते हुए कहा कि राष्ट्रपति को आपराधिक/फौजदारी मामलों की जांच से छूट प्राप्त नहीं है।
जज विक्टर मारेरो ने 75 पन्ने के अपने फैसले में ट्रंप की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी छूट से न्याय को आघात पहुंचेगा। उन्होंने लिखा, "यह अदालत न्यायिक प्रक्रिया से राष्ट्रपति को छूट के इस तरह के एक स्पष्ट और असीम दावे का समर्थन नहीं कर सकती है।’’ अदालत ने कहा कि राष्ट्रपति को ऐसी छूट नहीं दी जा सकती है, जो उन्हें कानून से ऊपर रखे।
गौरतलब है कि वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री स्टॉर्मी डैनियल्स को धन दिए जाने के मामले की जांच के संबंध में यह टैक्स जानकारी मांगी जा रही थी। न्यायाधीश के इस फैसले के खिलाफ ट्रंप अपील दायर कर सकते हैं। ट्रंप ने अपना कर रिटर्न जारी करने से मना कर दिया है और डेमोक्रेटिक पार्टी नीत प्रतिनिधि सभा समेत विभिन्न लोगों ने इसे हासिल करने का कई बार प्रयास किया है।