अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर अकेले आए नाबालिगों की देखरेख के लिए अमेरिकी संघीय एजेंसी करेगी मदद

By भाषा | Updated: March 14, 2021 10:05 IST2021-03-14T10:05:41+5:302021-03-14T10:05:41+5:30

US federal agency will help to supervise minors who come alone on US-Mexico border | अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर अकेले आए नाबालिगों की देखरेख के लिए अमेरिकी संघीय एजेंसी करेगी मदद

अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर अकेले आए नाबालिगों की देखरेख के लिए अमेरिकी संघीय एजेंसी करेगी मदद

विलमिंगटन (अमेरिका), 14 मार्च (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन अवैध रूप से मेक्सिको की सीमा पार करके अभिभावकों या किसी वयस्क के बिना अमेरिका आए प्रवासी नाबालिगों की देख-रेख और उनके प्रबंधन के लिए संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी (एफईएमए) की मदद लेगा।

गृह सुरक्षा मंत्री एलेजांद्रो मायोरकस ने शनिवार को बताया कि ‘एफईएमए’ अमेरिका की दक्षिण पश्चिम सीमा पर अभिभावकों या किसी वयस्क के बिना अकेले आने वाले नाबालिगों के शरण और उनके स्थानांतरण के लिए सरकार के प्रयासों में मदद करेगी।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिकी सीमा पर मेक्सिको से रोजाना सैकड़ों बच्चे अवैध तरीके से आ रहे हैं और उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है।

गृह सुरक्षा विभाग को इन बच्चों को अमेरिका आने के तीन दिन में स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय को सौंपना होता है, ताकि उन्हें उनके आव्रजन मामले सुलझने तक या तो अमेरिका में रह रहे उसके किसी अभिभावक के पास या किसी अन्य उचित व्यक्ति की शरण में भेजा जा सके, लेकिन स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के पास उन्हें स्थानांतरित करने की क्षमता नहीं बची है, जिसके कारण बच्चों को लंबे समय तक ‘सीमा गश्त’ सुविधाओं में रखा जा रहा है।

मायोरकस ने कहा कि एफईएमए स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि ‘‘इन बच्चों को उचित स्थान पर रखने की क्षमता में शीघ्र विस्तार करने के हर उपलब्ध विकल्प पर गौर किया जा सके।’’

बाइडन ने अवैध रूप से आने वाले प्रवासी बच्चों को निष्कासित करने की पूर्ववर्ती राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति को रद्द कर दिया है, लेकिन प्रवासी परिवारों और वयस्कों का निष्कासन जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US federal agency will help to supervise minors who come alone on US-Mexico border

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे