बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास को तीन रॉकेटों से निशाना बनाया गया
By भाषा | Updated: December 21, 2020 01:16 IST2020-12-21T01:16:16+5:302020-12-21T01:16:16+5:30

बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास को तीन रॉकेटों से निशाना बनाया गया
बगदाद, 20 दिसंबर (एपी) बगदाद के भारी सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास को कम से कम तीन रॉकेटों से रविवार को निशाना बनाया गया।
इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि दूतावास की सी-रैम रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल रॉकेटों को हवा में ही नष्ट करने के लिए किया गया।
यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसमें कोई हताहत हुआ है नहीं।
अधिकारियों ने नियमों के अनुसार नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।