US Elections: मेलानिया ने डोनाल्ड ट्रंप को दी चुनाव में हार मानने की सलाह, रिपोर्ट का दावा

By स्वाति सिंह | Published: November 9, 2020 12:34 PM2020-11-09T12:34:54+5:302020-11-09T12:38:48+5:30

ट्रंप का आरोप है कि एक नेटवर्क डेमोक्रेट की मदद कर रहा है। उन्होंने कोर्ट में नतीजों को चुनौती देने की बात भी कही है। बाइडेन और ट्रंप के बीच राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की टक्कर थी, लेकिन पेनसिल्वेनिया में जीत के साथ बाइडेन ने 270 के बहुमत से कहीं ज्यादा वोट जुटा लिए

Us Elections: Melania trump Wants Donald Trump To Concede Defeat To Joe Biden says report | US Elections: मेलानिया ने डोनाल्ड ट्रंप को दी चुनाव में हार मानने की सलाह, रिपोर्ट का दावा

मेलानिया ने खुले तौर पर चुनाव को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Highlights जो बाइडन ने 270 से ज्यादा निर्वाचक वोट के साथ बहुमत हासिल किया है। डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी उनसे चुनाव में हार स्वीकार करने की सलाह दी है।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (President Election) में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने 270 से ज्यादा निर्वाचक वोट के साथ बहुमत हासिल किया है। लेकिन वावजूद इसके डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी उनसे चुनाव में हार स्वीकार करने की सलाह दी है। 

सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मेलानिया ने खुले तौर पर चुनाव को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन उन्होंने निजी तौर पर ट्रंप को अपनी राय दी है। वहीं, ट्रंप के दामाद और उनके वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुशनर पहले ही उनसे चुनाव नतीजे को स्वीकार करने का अनुरोध कर चुके हैं।

बता दें कि ट्रंप ने आखिरी बयान में कहा था, जो बाइडन  (Joe Biden) गलत तरीके से खुद को विजेता के तौर पर पेश कर रहे हैं और दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है। ट्रंप का आरोप है कि एक नेटवर्क डेमोक्रेट की मदद कर रहा है। उन्होंने कोर्ट में नतीजों को चुनौती देने की बात भी कही है।

बाइडन और ट्रंप के बीच राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की टक्कर थी, लेकिन पेनसिल्वेनिया में जीत के साथ बाइडेन ने 270 के बहुमत से कहीं ज्यादा वोट जुटा लिए। बाइडन तीसरे प्रयास में राष्ट्रपति पद तक पहुंचे हैं। 78 साल के बाइडेन अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति चुने गए हैं।

Web Title: Us Elections: Melania trump Wants Donald Trump To Concede Defeat To Joe Biden says report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे