अमेरिकी रक्षा प्रणाली ने काबुल में रॉकेटों को नष्ट कर दिया

By भाषा | Updated: August 30, 2021 17:06 IST2021-08-30T17:06:56+5:302021-08-30T17:06:56+5:30

US defense system destroyed rockets in Kabul | अमेरिकी रक्षा प्रणाली ने काबुल में रॉकेटों को नष्ट कर दिया

अमेरिकी रक्षा प्रणाली ने काबुल में रॉकेटों को नष्ट कर दिया

वाशिंगटन, 30 अगस्त (एपी) अमेरिकी सेना ने कहा है कि सोमवार को सुबह अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर पांच रॉकेट दागे गए, लेकिन अमेरिकी बलों ने रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल कर उन्हें नष्ट कर दिया।अमेरिकी सेना की मध्य कमान के प्रवक्ता कैप्टन बिल अरबन ने बताया कि हमले में अमेरिका का एक भी शख्स हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अमेरिकी हमलों ने हमले के जवाब में एक रक्षा हथियार का इस्तेमाल किया जिसे ‘सी-आरएएम’ (प्रतिरोधी- रॉकेट, गोला बारूद एंड मोर्टार प्रणाली) के नाम से जाना जाता है। अरबन ने कहा कि इस प्रणाली ने रॉकेटों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि काबुल हवाई अड्डे का हवाई क्षेत्र संचालित हो रहा है और सोमवार को भी लोगों को निकालने का अभियान जारी रहा। अन्य विवरण तत्काल पता नहीं चल सके। इस बीच काबुल में अमेरिकी दूतावास के प्रभारी रोज विल्सन ने कहा कि सोमवार को लोगों को निकालने का अभियान जारी रहा। उन्होंने ट्विटर पर इन खबरों को झूठा बता कर खारिज किया कि अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों या सैनिकों ने अमेरिकी नागरिकों को काबुल हवाई अड्डे में प्रवेश नहीं करने दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US defense system destroyed rockets in Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kabul