अफगानिस्तान मामले पर अमेरिका ने रूस और चीन से किया संपर्क
By भाषा | Updated: August 17, 2021 01:13 IST2021-08-17T01:13:34+5:302021-08-17T01:13:34+5:30

अफगानिस्तान मामले पर अमेरिका ने रूस और चीन से किया संपर्क
वाशिंगटन, 16 अगस्त (एपी) अमेरिका ने अफगानिस्तान में लगातार बिगड़ते हालात के बीच अपने दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों रूस और चीन से संपर्क किया है। बाइडन प्रशासन द्वारा यह संपर्क ऐसे समय में किया जा रहा है, जब अमेरिका को इस बात का डर है कि तालिबान को अलग-थलग करने पर मॉस्को और बीजिंग दोनों में से कोई एक या दोनों एक अंतरराष्ट्रीय सहमति को बाधित कर सकते हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को अपने चीनी और रूसी समकक्षों के साथ अफगानिस्तान के घटनाक्रमों पर चर्चा की है। विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका द्वारा काबुल में अपना दूतावास खाली करने और शेष राजनयिकों को हवाई अड्डे पर स्थानांतरित करने के एक दिन बाद ब्लिंकन ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को कॉल किया। चीन ने हाल के हफ्तों में तालिबान के साथ काम करने में रुचि दिखाई है, जबकि अफगानिस्तान में रूस का अपना इतिहास रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।