अमेरिका ने ड्रोन हमले में मारे गए अफगानों के रिश्तेदारों को मुआवजा देने की प्रतिबद्धता जताई

By भाषा | Published: October 16, 2021 10:53 AM2021-10-16T10:53:39+5:302021-10-16T10:53:39+5:30

US commits to pay compensation to relatives of Afghans killed in drone strike | अमेरिका ने ड्रोन हमले में मारे गए अफगानों के रिश्तेदारों को मुआवजा देने की प्रतिबद्धता जताई

अमेरिका ने ड्रोन हमले में मारे गए अफगानों के रिश्तेदारों को मुआवजा देने की प्रतिबद्धता जताई

वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के काबुल में अगस्त में एक ड्रोन हमले में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों को मुआवजा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि रक्षा विभाग अमेरिका लाए गए अफगानों के जीवित बचे परिजनों की मदद के लिए विदेश विभाग के साथ भी काम कर रहा है।

किर्बी ने कहा कि बृहस्पतिवार को नीतिगत विषयों के लिए अवर रक्षा सचिव डॉ कोलिन कहल और गैर-लाभकारी संगठन ‘न्यूट्रीशन एंड एजुकेशन इंटरनेशनल’ के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ स्टीवन क्वोन की बैठक में यह विषय आया।

किर्बी ने कहा, ‘‘डॉ कहल ने परिवारों को मुआवजा देने की रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की प्रतिबद्धता को दोहराया।’’

अमेरिकी हेलफायर मिसाइल से 29 अगस्त को एक कार पर हमला किया गया था जिसमें एक परिवार के सात बच्चों समेत 10 सदस्य मारे गए थे।

कुछ सप्ताह बाद अमेरिकी केंद्रीय कमान के मरीन जनरल फ्रेंक मैकेंजी ने हमले को ‘भयावह भूल’ बताते हुए कहा था कि इसमें बेगुनाह नागरिक मारे गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US commits to pay compensation to relatives of Afghans killed in drone strike

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे