टीके की सभी खुराक ले चुके अमेरिकी नागरिक मध्य अगस्त से कनाडा जा सकते हैं

By भाषा | Updated: July 16, 2021 11:08 IST2021-07-16T11:08:07+5:302021-07-16T11:08:07+5:30

US citizens who have taken all doses of vaccine can travel to Canada from mid-August | टीके की सभी खुराक ले चुके अमेरिकी नागरिक मध्य अगस्त से कनाडा जा सकते हैं

टीके की सभी खुराक ले चुके अमेरिकी नागरिक मध्य अगस्त से कनाडा जा सकते हैं

टोरंटो, 16 जुलाई (एपी) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बृहस्पतिवार को कहा कि कनाडा कोविड-19 रोधी टीके की सभी खुराक ले चुके अमेरिकी नागरिकों को मध्य अगस्त से गैर जरूरी यात्रा के लिए देश आने की इजाजत दे सकता है और सितंबर की शुरुआत से कनाडा टीके की पूरी खुराक ले चुके सभी देशों से यात्रियों को देश आने की अनुमति देने की स्थिति में होगा।

ट्रूडो ने कनाडा के प्रांतों के नेताओं से बात की जिसके बाद उनके कार्यालय ने बातचीत का ब्योरा जारी किया। उन्होंने कहा कि अगर कनाडा में टीकाकरण दर की मौजूदा स्थिति बरकरार रही और सार्वजनिक स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर रही तो सीमाएं खोली जा सकती हैं।

ट्रूडो ने कहा, ‘‘कनाडा सितंबर की शुरुआत से टीके की पूरी खुराक ले चुके सभी देशों से यात्रियों को देश आने की अनुमति देने की स्थिति में होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘योजनाओं को फिर से शुरू करने को लेकर अमेरिका के साथ चर्चा चल रही है। उन्होंने संकेत दिया कि हम गैर-जरूरी यात्रा के लिए अगस्त के मध्य तक पूर्ण टीकाकरण करा चुके अमेरिकी नागरिकों और स्थायी निवासियों को कनाडा आने की अनुमति देना शुरू कर सकते हैं।’’

महामारी की शुरुआत में अमेरिका और कनाडा की सरकारों ने 5,500 मील (8,800 किलोमीटर) से अधिक की समीा को गैर-जरूरी यातायात के लिए बंद कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US citizens who have taken all doses of vaccine can travel to Canada from mid-August

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे