US Celsius Mercury: गर्मी से बेहाल डेथ वैली नेशनल पार्क, तापमान 53.3 डिग्री सेल्सियस, पर्यटक की मौत और दूसरा अस्पताल में भर्ती
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2024 18:31 IST2024-07-08T18:31:05+5:302024-07-08T18:31:40+5:30
US Celsius Mercury: मोटरसाइकिल चालक को ‘‘गंभीर तापघात’’ के कारण लास वेगास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

file photo
US Celsius Mercury: अमेरिका में कैलिफोर्निया स्थित डेथ वैली नेशनल पार्क में रविवार को तापमान 53.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। भीषण गर्मी के कारण डेथ वैली पहुंचे एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पार्क प्रबंधन ने एक बयान जारी कर बताया कि दोनों पर्यटक छह युवकों के एक समूह का हिस्सा थे, जो मोटरसाइकिल से बैडवाटर बेसिन क्षेत्र से गुजर रहा था। ‘मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मोटरसाइकिल चालक को ‘‘गंभीर तापघात’’ के कारण लास वेगास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
बयान के मुताबिक, समूह के चार अन्य सदस्यों का मौके ही इलाज किया गया। पार्क के अधिकारी माइक रेनॉल्ड्स ने कहा, ‘‘इस तरह की भीषण गर्मी आपके स्वास्थ्य के लिए वाकई खतरा पैदा कर सकती है।’’ भीषण गर्मी से मौत का यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब अमेरिका में तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।