अमेरिका ने अफगानिस्तान पर लगाया भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रहने का आरोप, सहायता राशि में की 16 करोड़ डॉलर की कटौती

By भाषा | Published: September 20, 2019 06:02 AM2019-09-20T06:02:21+5:302019-09-20T06:02:21+5:30

विदेश मंत्री माइक पोम्पियो कि अमेरिका भ्रष्टाचार की निगरानी करने की प्रभारी अफगान संस्था के साथ कार्य स्थगित कर रहा है क्योंकि यह एक साझेदार बने रहने के योग्य नहीं है।

US accuses Afghanistan government not fighting corruption cuts aid | अमेरिका ने अफगानिस्तान पर लगाया भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रहने का आरोप, सहायता राशि में की 16 करोड़ डॉलर की कटौती

फाइल फोटो

Highlightsउन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि अफगान सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने में एक स्पष्ट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेगी।पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका ऊर्जा परियोजना के लिए 10 करोड़ डॉलर का वादा वापस ले रहा है।

अमेरिका ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि अफगानिस्तान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में नाकाम रही है और उसे सीधे तौर पर दिये जाने वाले धन में 16 करोड़ डॉलर से अधिक की कटौती की जाती है। अफगानिस्तान में करीब हफ्ते भर बाद होने वाले चुनाव से पहले अमेरिका ने यह कदम उठाया है।

विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक बयान में कहा, ‘‘हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो अपने पद का दुरूपयोग करते हैं और विदेशी सहायता के लाभों से अफगान अवाम को वंचित करने में तथा अधिक समृद्ध भविष्य से उन्हें दूर करने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका भ्रष्टाचार की निगरानी करने की प्रभारी अफगान संस्था के साथ कार्य स्थगित कर रहा है क्योंकि यह एक साझेदार बने रहने के योग्य नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि अफगान सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने में एक स्पष्ट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेगी ताकि अफगान अवाम की सेवा की जा सके और उनके विश्वास को कायम रखा जा सके।’’

पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका ऊर्जा परियोजना के लिए 10 करोड़ डॉलर का वादा वापस ले रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका इसके लिए अफगान प्राधिकारों को धन भेजने के बजाय इसे प्रत्यक्ष रूप से वित्त पोषित करेगा।

Web Title: US accuses Afghanistan government not fighting corruption cuts aid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे