ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को किया गया बर्खास्त, पीएम लिज ट्रस ने जेरेमी हंट को बनाया अपना नया वित्त मंत्री

By रुस्तम राणा | Updated: October 14, 2022 20:41 IST2022-10-14T17:57:12+5:302022-10-14T20:41:43+5:30

सरकार के बड़े पैमाने पर टैक्स में कटौती के निर्णय के बाद वित्तीय बाजार में उथल-पुथल मचा दी थी। क्वासी क्वार्टेंग को छह सप्ताह के भीतर ही इस पद से बर्खास्त किया गया है।

United Kingdom Finance Minister Kwasi Kwarteng has been sacked, reports UK Medi | ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को किया गया बर्खास्त, पीएम लिज ट्रस ने जेरेमी हंट को बनाया अपना नया वित्त मंत्री

ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को किया गया बर्खास्त, पीएम लिज ट्रस ने जेरेमी हंट को बनाया अपना नया वित्त मंत्री

Highlightsसाल 1970 के बाद से इस बर्खास्तगी से साथ क्वार्टेंग ब्रिटेन के सबसे कम अवधि के चांसलर बन गए हैंउन्होंने प्रधानमंत्री लिज ट्रस के आर्थिक पैकेज में बदलाव किये जाने के बाद पद छोड़ा है

लंदन: ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया है। सरकार के बड़े पैमाने पर टैक्स में कटौती ने वित्तीय बाजार में उथल-पुथल मचा दी थी। उन्हें छह सप्ताह के भीतर ही इस पद से बर्खास्त किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्वार्टेंग अब राजकोष के चांसलर नहीं हैं। साल 1970 के बाद से इस बर्खास्तगी से साथ क्वार्टेंग ब्रिटेन के सबसे कम अवधि के चांसलर बन गए हैं। ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने क्वार्टेंग की जगह कंजरवेटिव नेतृत्व के पूर्व उम्मीदवार जेरेमी हंट को अपना नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है।

पीटीआई की खबर के अनुसार, ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वारतेंग ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री लिज ट्रस के आर्थिक पैकेज में बदलाव किये जाने के बाद पद छोड़ा है। ‘बीबीसी’ और ‘स्काई न्यूज’ ने शुक्रवार को क्वारतेंग के पद से हटने की खबर दी। वह करीब एक महीने पद पर रहे। उनके कार्यकाल में कर में कटौती की घोषणा की गयी जिससे पौंड की विनिमय दर में भारी गिरावट आई।

उल्लेखनीय है कि क्वारतेंग ने बृहस्पतिवार को पद से हटने की बात को खारिज करते हुए कहा था, ‘‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूं।’’ ट्रस शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन करने वाली हैं। उनपर 48 अरब डॉलर के कर कटौती के कुछ प्रस्तावों को खत्म करने का काफी दबाव है। कर कटौती के प्रस्तावों से वित्तीय बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा और उससे निपटने के लिये बैंक ऑफ इंगलैंड को कदम उठाना पड़ा है।

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Web Title: United Kingdom Finance Minister Kwasi Kwarteng has been sacked, reports UK Medi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे