ब्रिटेन में सामने आया सनसनीखेज मामला, एक ट्रक से मिले 39 शव, ड्राइवर गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Updated: October 23, 2019 14:57 IST2019-10-23T14:34:53+5:302019-10-23T14:57:06+5:30

ब्रिटेन के एस्सेक्स में एक ट्रक से 39 शव मिले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी उम्र 25 साल है।

United Kingdom 39 bodies were found in a lorry container in Essex Britain, driver has been arrested | ब्रिटेन में सामने आया सनसनीखेज मामला, एक ट्रक से मिले 39 शव, ड्राइवर गिरफ्तार

ब्रिटेन में एक ट्रक से मिले 39 शव (फाइल फोटो-एएफपी)

Highlightsब्रिटेन के एस्सेक्स में एक ट्रक कंटेनर से 39 शव मिलने का सनसनीखेज मामला आया सामनेपुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया, ड्राइवर की उम्र 25 साल है

इंग्लैंड के एस्सेक्स में एक ट्रक कंटेनर में 39 शव पाए गए हैं। युनाइटेड किंगडम की मीडिया के अनुसार मामले के सामने आने के बाद हत्या के संदेह में ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ा गया ड्राइवर 25 साल का है और उत्तरी आयरलैंड का रहने वाला है। बीबीसी के अनुसार पुलिस ने बताया है कि ट्रक बुल्गारिया से आ रहा था और शनिवार को संभवत: यह वेल्स के होलीहेड से ब्रिटेन में दाखिल हुआ।

पुलिस के अनुसार अभी तक शुरुआती संकेतों से ये बात सामने आई है कि शवों में 38 व्यस्क के हैं और एक किशोर उम्र के शख्स का है। एस्सेक्स पुलिस के मुख्य अधीक्षक एंड्रयू मैरिनर ने एक बयान में कहा, 'यह बहुत दुखद घटना है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हम जांच कर रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई।' 


पुलिस ने बताया कि वाटरग्लेड इंडस्ट्रियल पार्क में ट्रक के कंटेनर के भीतर लोगों के पाए जाने के बाद एम्बुलेंस सेवा ने उन्हें सूचना दी। मैरिनर ने कहा, 'हम पीड़ितों की पहचान कर रहे हैं। हालांकि मुझे लगता है कि यह लंबी प्रक्रिया हो सकती है। हमारा मानना है कि यह ट्रक बुल्गारिया से आया।' उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस घटना के संबंध में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ चल रही है।'

(भाषा इनपुट) 

Web Title: United Kingdom 39 bodies were found in a lorry container in Essex Britain, driver has been arrested

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे