अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन कोरोना पॉजिटिव, दोनों कराची के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती

By सुमित राय | Published: June 5, 2020 04:40 PM2020-06-05T16:40:53+5:302020-06-05T16:57:48+5:30

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कोरोना हो गया है और उसे कराची के एक मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Underworld don Dawood Ibrahim and his wife Test Positive for COVID-19, Undergoing treatment at Army Hospital in Karachi | अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन कोरोना पॉजिटिव, दोनों कराची के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती

दाऊद और उसकी पत्नी महजबीन का इलाज कराची के मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है। (फाइल फोटो)

Highlightsभगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है।दाऊद की पत्नी महजबीन को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी का इलाज कराची के मिलिट्री हॉस्पिटल चल रहा है।

भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है, इतना ही नहीं दाऊद की पत्नी महजबीन को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद दाऊद के गार्ड्स और अन्य स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

सीएनएन न्यूज18 ने पाकिस्तान में शीर्ष सरकारी स्रोतों के हवाले से बताया है कि दाऊद इब्राहिम फिलहाल कराची के मिलिट्री हॉस्पिटल भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। दाऊद के घर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है।

कौन है दाऊद इब्राहिम

दाऊद इब्राहिम कासकर मुंबई की डोंगरी से निकला अंडरवर्ल्ड डॉन है, जिसका जन्म 27 दिसंबर 1955 को हुआ था। भारत में कई आतंकी घटनाओं में वो शामिल रहा है। दाऊद पर 1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोप है और उसके खिलाफ इंटरपोल के कई नोटिस हैं। इसके अलावा उस पर हत्या, उगाही, ड्रग तस्करी के सैकड़ों मामले दर्ज हैं। भारत सरकार ने उसे मोस्ट वांटेड लिस्ट में डाला हुआ है।

2003 में उसे वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया है और उसके ऊपर 25 मिलियन यूएस डॉलर का ईनाम भी है। 2011 में एफबीआई और फोर्ब्स  ने दुनिया की मोस्ट वांटेड लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद इब्राहिम इस वक्त पाकिस्तान के कराची में रहता है।

पाकिस्तान में 89 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

बता दें कि पिछले कुछ समय में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं और यहां कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हजार को पार कर गई है। worldometers के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में इस घातक वायरस की चपेट में अब तक 89249 लोग आ चुके हैं, जबकि 1838लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं और 31198 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Underworld don Dawood Ibrahim and his wife Test Positive for COVID-19, Undergoing treatment at Army Hospital in Karachi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे