संयुक्त राष्ट्र ‘पदेन’ अफगान अधिकारियों के साथ काम करेगा
By भाषा | Updated: August 17, 2021 00:02 IST2021-08-17T00:02:13+5:302021-08-17T00:02:13+5:30

संयुक्त राष्ट्र ‘पदेन’ अफगान अधिकारियों के साथ काम करेगा
काबुल, 16 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो जाने के बाद युद्धग्रस्त देश में संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख ने कहा कि वे मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए ‘पदेन’ अधिकारियों के साथ काम करना जारी रखेंगे। रमीज़ अलकबरोव ने सोमवार को कहा कि हालिया लड़ाई में करीब छह लाख लोग विस्थापित हुए हैं और अस्थिर माहौल रहने की वजह से मानवीय टीमें हर जगह मदद नहीं पहुंचा पा रही हैं। काबुल में मौजूद अलकबरोव ने कहा कि उनका विचार है कि मौजूदा स्थिति को टालने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वास्थ्य, शिक्षा और महिलाओं और युवाओं के भविष्य में अधिक निवेश करना चाहिए था, न कि सुरक्षा के बुनियादी ढांचे में इतना ज्यादा निवेश करने की जरूरत थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।