मानवाधिकार परिषद में अमेरिका के पुनः शामिल होने के फैसले का संयुक्त राष्ट्र ने स्वागत किया

By भाषा | Updated: February 9, 2021 09:41 IST2021-02-09T09:41:16+5:302021-02-09T09:41:16+5:30

UN welcomes US decision to rejoin Human Rights Council | मानवाधिकार परिषद में अमेरिका के पुनः शामिल होने के फैसले का संयुक्त राष्ट्र ने स्वागत किया

मानवाधिकार परिषद में अमेरिका के पुनः शामिल होने के फैसले का संयुक्त राष्ट्र ने स्वागत किया

संयुक्त राष्ट्र, नौ फरवरी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में अमेरिका के फिर से शामिल होने के निर्णय का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि परिषद के महत्वपूर्ण कामकाज में वाशिंगटन की भूमिका का इंतजार है।

संयुक्त राष्ट्र के मुख्य प्रवक्ता की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “मानवाधिकार से संबंधित चुनौतियों का सामना करने के लिए मानवाधिकार परिषद विश्व का अग्रणी मंच है। परिषद के तौर तरीके और विशेष प्रक्रियाएं, कार्रवाई तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण उपकरण हैं।”

वक्तव्य में कहा गया, “संयुक्त राष्ट्र को परिषद के महत्वपूर्ण कामकाज में अमेरिका की अहम भूमिका का इंतजार है।”

ट्रंप प्रशासन के दौरान, अमेरिका मानवाधिकार परिषद से अलग हो गया था।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने सोमवार को जारी एक वक्तव्य में कहा, “जैसा कि विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा, लोकतंत्र, मानवाधिकार और समानता पर केंद्रित अमेरिका की विदेश नीति के प्रति बाइडन प्रशासन प्रतिबद्ध है और बहुपक्षीय उपकरणों का प्रभावी इस्तेमाल इसका एक महत्वपूर्ण अंग है।”

विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन और राष्ट्रपति जो बाइडन ने विदेश मंत्रालय को, तत्काल और सुगठित रूप से संयुक्त राष्ट्र मानवधिकार परिषद में फिर से शामिल होने का निर्देश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN welcomes US decision to rejoin Human Rights Council

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे