संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शांतिरक्षा पर दो दस्तावेजों को स्वीकार किया

By भाषा | Updated: August 18, 2021 22:52 IST2021-08-18T22:52:56+5:302021-08-18T22:52:56+5:30

UN Security Council accepts two documents on peacekeeping | संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शांतिरक्षा पर दो दस्तावेजों को स्वीकार किया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शांतिरक्षा पर दो दस्तावेजों को स्वीकार किया

भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को शांतिरक्षा से संबंधित दो महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एकमत से स्वीकार किया। इसके साथ ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रेखांकित किया कि जब सुरक्षा और शांतिरक्षकों की बात होती है तब भारत वह करने में विश्वास रखता है जो वह कहता है। सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष जयशंकर ने शांतिरक्षा पर ‘रक्षकों की रक्षा’ विषय पर एक खुली बहस की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान ‘संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के विरुद्ध अपराध की जवाबदेही’ पर प्रस्ताव और ‘शांतिरक्षा के लिए प्रौद्योगिकी’ पर अध्यक्षीय वक्तव्य को स्वीकार किया गया जो इस विषय पर सुरक्षा परिषद में अपनी तरह का पहला दस्तावेज था। ‘संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के विरुद्ध अपराध की जवाबदेही’ पर प्रस्ताव का मसौदा भारत द्वारा तैयार किया गया था और इसे सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों द्वारा सह प्रायोजित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN Security Council accepts two documents on peacekeeping

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे