संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जलवायु वार्ता से पहले 'समुचित नेतृत्व के अभाव' को लेकर अफसोस जताया
By भाषा | Updated: October 26, 2021 22:00 IST2021-10-26T22:00:50+5:302021-10-26T22:00:50+5:30

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जलवायु वार्ता से पहले 'समुचित नेतृत्व के अभाव' को लेकर अफसोस जताया
बर्लिन, 26 अक्टूबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा है कि ''समुचित नेतृत्व के अभाव'' के चलते ग्लोबल वार्मिंग को काबू करने के वैश्विक प्रयास प्रभावित हो रहे हैं। ग्लासगो में होने वाले जलवायु शिखर सम्मेलन से पहले उनका ये बयान आया है, जहां दुनियाभर के देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शिरकत करने वाले हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि 2015 पेरिस संधि के अनुसार ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कमी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समय निकला जा रहा है।
उन्होंन न्यूयॉर्क में कहा, '' वक्त अपनी रफ्तार से गुजर रहा है। उत्सर्जन में कमी का अभाव, समुचित नेतृत्व के अभाव का परिणाम है। नेता अभी भी जलवायु आपदा के बिंदु को हरित भविष्य की तरफ मोड़ सकते हैं।''
गुतारेस संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट को जारी करने के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जिसमें सरकारों द्वारा उत्सर्जन में कटौती को लेकर ताजा संकल्पों का जिक्र किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया कि दर्जनों देशों ने वर्ष 2050 तक ''शून्य'' कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने की घोषणा की है और अगर इसे गंभीरता से लागू किया जाता है तो कुछ सुधार की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।