संयुक्त राष्ट्र ने देशों से सीरिया से 27000 बच्चों को अपने अपने यहां ले आने की अपील की

By भाषा | Updated: January 30, 2021 18:12 IST2021-01-30T18:12:22+5:302021-01-30T18:12:22+5:30

UN appeals to countries to bring 27000 children from Syria to themselves | संयुक्त राष्ट्र ने देशों से सीरिया से 27000 बच्चों को अपने अपने यहां ले आने की अपील की

संयुक्त राष्ट्र ने देशों से सीरिया से 27000 बच्चों को अपने अपने यहां ले आने की अपील की

संयुक्त राष्ट्र, 30 जनवरी (एपी) संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद-निरोधक इकाई के प्रमुख व्लादिमिर वोरोनकोव ने विभिन्न देशों से उत्तरपूर्वी सीरिया के एक विशाल कैंप में फंसे 27000 बच्चों को अपने अपने यहां ले जाने की अपील की है। उनमें से ज्यादातर कभी इराक और सीरिया के विशाल हिस्से पर काबिज रहे इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के बेटे और बेटियां हैं ।

वोरोनकोव ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अनौपचारिक बैठक में कहा, ‘‘ अल होल (कैंप) में बच्चों की भयावह स्थिति आज दुनिया में सबसे ज्वलंत मुद्दों में एक है। 27000 बच्चे फंसे हुए एवं तकदीर के भरोसे हैं तथा इस बात की बड़ी आशंका है कि वे इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का शिकार हो जायेंगे और शिविर में उनके दिलो-दिमाग में कट्टरपंथ का बीज बोये जाने का जोखिम है। ’’

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय अधिकरियों के अनुसार सीरिया में शरणार्थियों एवं विस्थापितों के सबसे बड़े कैंप अल होल में करीब 62000 लोग हैं।

वोरोनकोव ने कहा कि शिविरों मे 60 देशों के बच्चे हैं जो सीरिया या शिविरों पर नियंत्रण रखने वाले संगठनों की नहीं, बल्कि संबंधित देशों की जिम्मेदारी हैं।

उन्होंने कहा कि रूस और कजाखस्तान समेत कई देशों ने करीब 1000 बच्चों एवं उनके परिवार के सदस्यों को अपने यहां बुला लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस बात की हर कोशिश की जानी चाहिए कि बच्चे संस्थानों में नहीं रखे जाएं बल्कि उनके समुदायों में उनके परिवार के सदस्यों के साथ उनका पुनर्मिलन हो जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN appeals to countries to bring 27000 children from Syria to themselves

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे