फलस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को बजट का संकट

By भाषा | Updated: October 2, 2021 16:18 IST2021-10-02T16:18:25+5:302021-10-02T16:18:25+5:30

UN agency for Palestinian refugees faces budget crisis | फलस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को बजट का संकट

फलस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को बजट का संकट

संयुक्त राष्ट्र, दो अक्टूबर (एपी) फलस्तीनी शरणार्थियों की मदद करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी बजट संकट का सामना कर रही है और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य सेवाएं जारी रखने के लिए उसे तुरंत 12 करोड़ डॉलर के अनुदान की जरूरत है।

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के प्रमुख फिलिप लाजारिनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम संघर्ष कर रहे हैं, नकदी संकट का सामना कर रहे हैं। वित्तीय संकट संस्था के लिए बड़ा खतरा है। वित्तीय मदद नहीं मिल पाने से हमें सेवाओं में कटौती के लिए मजबूर होना पड़ा है।’’

लाजारिनी ने बताया कि स्कूलों में 5,50,000 बच्चों की शिक्षा बरकरार रखने, हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने और नवंबर से दिसंबर के बीच 28,000 कर्मियों को वेतन देने के लिए वित्तीय अनुदान की जरूरत है।

संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) की स्थापना 7,00,000 फलस्तीनी लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, भोजन और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई थी जिन्हें 1948 में इजराइल की स्थापना के दौरान युद्ध के कारण अपना घर बार छोड़ना पड़ा था। लाजारिनी ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों को यह भी नहीं पता है कि क्या वे नवंबर और दिसंबर में अपनी गतिविधियां जारी रख पाएंगे या नहीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वेस्ट बैंक में परियोजनाओं समेत यूएनआरडब्ल्यूए के लिए 23.5 करोड़ डॉलर की मदद दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN agency for Palestinian refugees faces budget crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे