Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ICJ में किया आवेदन, कहा- नरसंहार के लिए रूस को ठहराया जाए जिम्मेदार

By रुस्तम राणा | Updated: February 27, 2022 18:19 IST2022-02-27T17:27:45+5:302022-02-27T18:19:46+5:30

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, युद्ध को सही ठहराने और इससे होने वाले नरसंहार के लिए रूस को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

Ukraine-Russia Crisis Ukraine has submitted its application against Russia to the ICJ | Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ICJ में किया आवेदन, कहा- नरसंहार के लिए रूस को ठहराया जाए जिम्मेदार

Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ICJ में किया आवेदन, कहा- नरसंहार के लिए रूस को ठहराया जाए जिम्मेदार

Highlights जेलेंस्की ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपना आवेदन सौंपाकहा, नरसंहार के लिए रूस को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। यूक्रेन की धरती पर आसमान से मिसाइलें बरस रही हैं। आम नागरिक अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकाने खोज रहे हैं। वहीं कई नागरिकों ने रूस की सेना से लड़ने के लिए हथियार भी उठा लिए हैं। 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस  (आईसीजे) में अपना आवेदन सौंपा है। उन्होंने कहा है कि युद्ध की आक्रामकता को सही ठहराने और इससे होने वाले नरसंहार के लिए रूस को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा हम रूस को अब सैन्य गतिविधि बंद करने का आदेश देने वाले तत्काल निर्णय का अनुरोध करते हैं।

युद्ध का आज चौथा दिन है। बीते गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था। इस युद्ध में सैकडों लोग मारे गए हैं, जिसमें सेना के जवान, आम नागरिक और बच्चे भी शामिल हैं। जबकि एएफपी ने यूएन के हवाले से रिपोर्ट दी है कि इस युद्ध में यूक्रेन के 3,68,000 अधिक लोग अपनी जान बचाने के लिए यूक्रेन से भाग गए हैं।  

Web Title: Ukraine-Russia Crisis Ukraine has submitted its application against Russia to the ICJ

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे