यूक्रेनः यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग बुझाई गई, रूसी बलों ने किया कब्जा

By अनिल शर्मा | Updated: March 4, 2022 13:32 IST2022-03-04T13:31:01+5:302022-03-04T13:32:30+5:30

क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन ने एक बयान में कहा कि एनेर्होदार शहर में स्थित जेपोरिजजिया संयंत्र में रिएक्टर संख्या-1 के कंपार्टमेंट को नुकसान पहुंचा है।

Ukraine Fire at Europe largest nuclear power plant extinguished Russian forces captured | यूक्रेनः यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग बुझाई गई, रूसी बलों ने किया कब्जा

यूक्रेनः यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग बुझाई गई, रूसी बलों ने किया कब्जा

Highlightsयूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में रूसी गोलाबारी से लगी आग पर काबू पा लिया गया हैयूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि संयंत्र पर रूसी बलों ने कब्जा कर लिया हैक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में रेडिएशन का स्तर खतरनाक स्तर पर नहीं पहुंचा है

कीवः यूक्रेन के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में रूसी गोलाबारी से लगी आग पर काबू पा लिया गया है और संयंत्र पर रूसी बलों ने कब्जा कर लिया है। क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन ने एक बयान में कहा कि एनेर्होदार शहर में स्थित जेपोरिजजिया संयंत्र में रिएक्टर संख्या-1 के कंपार्टमेंट को नुकसान पहुंचा है। लेकिन इससे ऊर्जा संयंत्र की सुरक्षा पर प्रभाव नहीं पड़ा है। बयान में कहा गया है कि संचालन कर्मी इसकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में रेडिएशन का स्तर खतरनाक स्तर पर नहीं पहुंचा है। 

 यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने सुबह ट्वीट कर जानकारी दी थी कि रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, जपोरिजिया एनपीपी पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस संयंत्र में आग पहले ही लग चुकी है और अगर इसमें धमाका हुआ तो यह चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा होगा।

ट्वीट में उन्होंने रूसियों से तुरंत आग को बंद करने की बात कही थी। रूसी बलों से आग्रह करते हुए कहा था कि उन्हें अग्निशामकों को अनुमति देना चाहिए और एक सुरक्षा क्षेत्र स्थापित करें! यू क्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख के सलाहकार ने जपोरिजिया परमाणु संयंत्र का एक वीडियो भी ट्वीट किया था। बताया गया कि यूक्रेन में कुल बिजली उत्पादन का 25% उत्पादन इस प्लांट से होता है। यूक्रेन के सरकारी अधिकारी ने बताया कि रूस के एनरहोदर शहर पर हमला करने के बाद यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से धुआं दिखाई दे रहा है।

Web Title: Ukraine Fire at Europe largest nuclear power plant extinguished Russian forces captured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे