Russia Ukraine Crisis: पुतिन का युद्ध रोकने से साफ इनकार, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने फोन पर की बात

By अनिल शर्मा | Updated: March 4, 2022 07:05 IST2022-03-04T06:53:28+5:302022-03-04T07:05:38+5:30

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने पुष्टि की कि उन्होंने गुरुवार को पुतिन से फोन पर बात की थी और कहा कि वह संवाद जारी रखेंगे ताकि और अधिक मानवीय त्रासदी नहीं हो। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘हमें हालात बदतर होने से रोकने चाहिए।’’

Ukraine Crisis putin's refusal to stop attack french president emmanuel macron tweet | Russia Ukraine Crisis: पुतिन का युद्ध रोकने से साफ इनकार, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने फोन पर की बात

Russia Ukraine Crisis: पुतिन का युद्ध रोकने से साफ इनकार, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने फोन पर की बात

Highlightsफ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध रोकने को कहा थागुरुवार को ट्वीट में फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन अभी युद्ध नहीं रोकेंगेउधर, यूक्रेन और रूस के वार्ताकारों ने कहा कि युद्ध पर तीसरे दौर की वार्ता जल्द ही होगी

पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर हमले रोकने के लिए एक बार फिर कहा है, लेकिन पुतिन अभी ऐसा नहीं करेंगे। मैक्रों ने ट्वीट किया, ‘‘इस समय तो उन्होंने इससे इनकार किया है।’’ फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पुष्टि की कि उन्होंने गुरुवार को पुतिन से फोन पर बात की थी और कहा कि वह संवाद जारी रखेंगे ताकि और अधिक मानवीय त्रासदी नहीं हो। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘हमें हालात बदतर होने से रोकने चाहिए।’’ मैक्रों ने इससे पहले भी अपने रूसी समकक्ष से बात की थी लेकिन तब भी पुतिन ने युद्ध रोकने से साफ मना कर दिया था।

राष्ट्रपति के दूसरे कार्यकाल के लिए लड़ेंगे चुनाव

राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने औपचारिक एलान भी किया कि वह अप्रैल में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में दूसरे कार्यकाल के लिए लड़ेंगे। फ्रांस की मीडिया वेबसाइट्स पर गुरुवार को प्रकाशित पत्र में मैक्रों ने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर आपका विश्वास मांग रहा हूं। मैं सदी की चुनौतियों का सामना कर रहे आप लोगों के साथ नयी चीजें तलाशने वाला उम्मीदवार हूं।’’ मैक्रों ने संकेत दिया था कि वह 10 और 24 अप्रैल को दो चरणों में होने वाला चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन उन्होंने अब तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की थी।

रूस और यूक्रेन ने तीसरे दौर की वार्ता जल्द होने की उम्मीद जतायी

उधर, यूक्रेन और रूस के वार्ताकारों ने कहा कि युद्ध पर तीसरे दौर की वार्ता जल्द ही होगी। पोलैंड की सीमा के समीप बेलारूस में गुरुवार को वार्ता में रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सलाहकार व्लादिमीर मेदिन्स्की ने कहा कि दोनों पक्षों की ‘‘स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है, संघर्ष के राजनीतिक समाधान से संबंधित मुद्दों समेत एक-एक बात लिखी गयी है।’’ उन्होंने विस्तार से जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘उनकी ओर से आपसी सहमति बनी है।’’ उन्होंने पुष्टि की कि रूस और यूक्रेन नागरिकों को निकालने के लिए सुरक्षित गलियारे बनाने के अस्थायी समझौते पर पहुंच गए हैं। रूस के वरिष्ठ सांसद लियोनिद स्लुत्स्की ने कहा कि अगली दौर की वार्ता में समझौते हो सकते हैं, जिन्हें रूस और यूक्रेन की संसदों द्वारा अनुमोदित किए जाने की आवश्यकता होगी।

Web Title: Ukraine Crisis putin's refusal to stop attack french president emmanuel macron tweet

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे