व्लादिमीर पुतिन के जंग के ऐलान के बाद अमेरिका की रूस को खरी-खरी, जो बाइडन ने कहा- देंगे 'माकूल जवाब'

By विनीत कुमार | Updated: February 24, 2022 14:23 IST2022-02-24T11:05:51+5:302022-02-24T14:23:40+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वे G-7 नेताओं और अमेरिका के लोगों से बात करेंगे। इसके बाद रूस के खिलाफ कदम उठाए जाएंगे। बाइडन ने कहा कि मौजूदा हालात से जो मौतें और बर्बादी होगी, उसके लिए केवल रूस जिम्मेदार होगा।

Ukraine crisis joe biden says US and allies will respond to unjustified attack by Russia | व्लादिमीर पुतिन के जंग के ऐलान के बाद अमेरिका की रूस को खरी-खरी, जो बाइडन ने कहा- देंगे 'माकूल जवाब'

रूस के सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद अमेरिका ने दी चेतावती (फाइल फोटो)

Highlightsजो बाइडन ने बयान जारी कर कहा है मौजूदा स्थिति में होने वाली मौतों और बर्बादी के लिए अकेले रूस जिम्मेदार होगा।जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी यूक्रेन पर हमले के लिए ‘रूस की जवाबदेही तय करेंगे।’बाइडन ने कहा कि वह G-7 नेताओं के समूह की बैठक के बाद गुरुवार को अमेरिकी लोगों से बात करेंगे।

वाशिंगटन: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई करने के ऐलान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रतिक्रिया आई है। पुतिन के संबोधन के कुछ ही देर बाद बाइडन ने कहा कि इस हमले से होने वाली मौतों और बर्बादी के लिए अकेले रूस जिम्मेदार होगा।

जो बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के ‘बिना उकसावे वाले और अकारण’ हमले के इरादे की निंदा भी की। बाइडन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी इसके लिए ‘रूस की जवाबदेही तय करेंगे।’ बाइडन के मुताबिक G-7 नेताओं के समूह की बैठक के बाद गुरुवार को वे अमेरिकी लोगों से बात करेंगे। 

माना जा रहा है कि को रूस के खिलाफ और प्रतिबंधों की घोषणा की जा सकती है। बाइडन ने एक लिखित बयान में कहा, ‘रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक पूर्व नियोजित युद्ध को चुना है, जिसका लोगों के जीवन पर विनाशकारी प्रभाव होगा। इस हमले में लोगों की मौत और तबाही के लिए केवल रूस जिम्मेदार होगा, अमेरिका और उसके सहयोगी एवं साझेदार एकजुट हो कर एवं निर्णायक तरीके से इसका जवाब देंगे। दुनिया रूस की जवाबदेही तय करेगी।’ 

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बाइडन को किया फोन

बाइडन ने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने उन्हें फोन किया और मौजूदा संकट पर बात की। बाइडन ने बताया जेलेंस्की ने उन्हें विश्व के तमाम नेताओं से पुतिन की 'निंदनीय आक्रमकता' को लेकर स्पष्ट शब्दों में बात करने को कहा है।

इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की, साथ ही दावा किया कि इसका मकसद नागरिकों की रक्षा करना है। पुतिन ने टेलीविजन पर एक संबोधन में कहा कि यूक्रेन द्वारा पेश किए जा रहे खतरों के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि रूस का लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है। पुतिन ने कहा कि खून-खराबे के लिए यूक्रेन का ‘शासन’ जिम्मेदार है। पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘‘के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे।

Web Title: Ukraine crisis joe biden says US and allies will respond to unjustified attack by Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे