व्लादिमीर पुतिन के जंग के ऐलान के बाद अमेरिका की रूस को खरी-खरी, जो बाइडन ने कहा- देंगे 'माकूल जवाब'
By विनीत कुमार | Updated: February 24, 2022 14:23 IST2022-02-24T11:05:51+5:302022-02-24T14:23:40+5:30
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वे G-7 नेताओं और अमेरिका के लोगों से बात करेंगे। इसके बाद रूस के खिलाफ कदम उठाए जाएंगे। बाइडन ने कहा कि मौजूदा हालात से जो मौतें और बर्बादी होगी, उसके लिए केवल रूस जिम्मेदार होगा।

रूस के सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद अमेरिका ने दी चेतावती (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई करने के ऐलान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रतिक्रिया आई है। पुतिन के संबोधन के कुछ ही देर बाद बाइडन ने कहा कि इस हमले से होने वाली मौतों और बर्बादी के लिए अकेले रूस जिम्मेदार होगा।
जो बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के ‘बिना उकसावे वाले और अकारण’ हमले के इरादे की निंदा भी की। बाइडन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी इसके लिए ‘रूस की जवाबदेही तय करेंगे।’ बाइडन के मुताबिक G-7 नेताओं के समूह की बैठक के बाद गुरुवार को वे अमेरिकी लोगों से बात करेंगे।
माना जा रहा है कि को रूस के खिलाफ और प्रतिबंधों की घोषणा की जा सकती है। बाइडन ने एक लिखित बयान में कहा, ‘रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक पूर्व नियोजित युद्ध को चुना है, जिसका लोगों के जीवन पर विनाशकारी प्रभाव होगा। इस हमले में लोगों की मौत और तबाही के लिए केवल रूस जिम्मेदार होगा, अमेरिका और उसके सहयोगी एवं साझेदार एकजुट हो कर एवं निर्णायक तरीके से इसका जवाब देंगे। दुनिया रूस की जवाबदेही तय करेगी।’
Russia alone is responsible for the death and destruction this attack will bring, and the United States and its Allies and partners will respond in a united and decisive way.
— President Biden (@POTUS) February 24, 2022
The world will hold Russia accountable.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बाइडन को किया फोन
बाइडन ने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने उन्हें फोन किया और मौजूदा संकट पर बात की। बाइडन ने बताया जेलेंस्की ने उन्हें विश्व के तमाम नेताओं से पुतिन की 'निंदनीय आक्रमकता' को लेकर स्पष्ट शब्दों में बात करने को कहा है।
President Zelenskyy reached out to me tonight and we just finished speaking. I condemned this unprovoked and unjustified attack by Russian military forces. I briefed him on the steps we are taking to rally international condemnation, including tonight at the UN Security Council.
— President Biden (@POTUS) February 24, 2022
इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की, साथ ही दावा किया कि इसका मकसद नागरिकों की रक्षा करना है। पुतिन ने टेलीविजन पर एक संबोधन में कहा कि यूक्रेन द्वारा पेश किए जा रहे खतरों के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि रूस का लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है। पुतिन ने कहा कि खून-खराबे के लिए यूक्रेन का ‘शासन’ जिम्मेदार है। पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘‘के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे।