Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन के 40 से अधिक सैनिक, लगभग 10 नागरिक मारे गए, कई दिशाओं से यूक्रेन में घुसी रूसी सेना

By अनिल शर्मा | Updated: February 24, 2022 16:17 IST2022-02-24T15:37:47+5:302022-02-24T16:17:13+5:30

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि जो देश की रक्षा करना चाहता है उसे हम हथियार देंगे। वहीं यूक्रेन सीमा रक्षक ने कहा कि रूस की जमीनी सेना कई दिशाओं से यूक्रेन के अंदर प्रवेश कर चुकी है...

Ukraine border guards report the first death and say Russia's ground forces have crossed into Ukraine | Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन के 40 से अधिक सैनिक, लगभग 10 नागरिक मारे गए, कई दिशाओं से यूक्रेन में घुसी रूसी सेना

तस्वीरः AFP

Highlightsरूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन के 40 से अधिक सैनिक, लगभग 10 नागरिक के मारे जाने की सूचना है यूक्रेन सीमा रक्षक ने कहा कि रूस की जमीनी सेना कई दिशाओं से यूक्रेन के अंदर प्रवेश कर चुकी है रूसी हमले के बाद यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं

कीवः रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन के 40 से अधिक सैनिक, लगभग 10 नागरिक के मारे जाने की सूचना है। रूसी सेना को यूक्रेन में दाखिल होते हुए देखा गया है। यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि देश की सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और पश्चिमी देशों से रक्षा सहायता का भी अनुरोध किया है।समाचार एजेंसी एएफपी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के हवाले से ये बात कही है। 

यूक्रेन सीमा रक्षक ने कहा कि रूस की जमीनी सेना कई दिशाओं से यूक्रेन के अंदर प्रवेश कर चुकी है। यूक्रेन के खार्किव के पास चुगुयेव में एक सैन्य हवाई अड्डे से काला धुआं उठता देखा गया। वहीं खबर ये भी है कि यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने दूसरे देशों से रक्षा की अपील की। वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि जो देश की रक्षा करना चाहता है उसे हम हथियार देंगे। हमारे शहरों के वर्गों में यूक्रेन का समर्थन करने के लिए तैयार रहें।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी हमले के बाद उनके देश ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं। जेलेंस्की ने गुरुवार को रूस के साथ संबंध तोड़ने के फैसले की घोषणा की, जब उसने अपने पड़ोसी पर बड़े पैमाने पर हवाई और मिसाइल हमला किया। 

पुतिन के ऐलान के बाद यूक्रेन में लगातार धमाके हो रहे हैं। रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस और हवाई सुरक्षा को तबाह कर दिया है। वहीं यूक्रेन का भी कहना है कि उसने रूस के पांच प्लेन और हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं। कीव में यूक्रेन नागरिक छिपने के लिए भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की शरण ले रहे हैं। 

 

Web Title: Ukraine border guards report the first death and say Russia's ground forces have crossed into Ukraine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे