ब्रिटेन ने यात्रा से संबंधित अपने परामर्श का अद्यतन किया

By भाषा | Updated: October 7, 2021 01:04 IST2021-10-07T01:04:06+5:302021-10-07T01:04:06+5:30

UK updates its travel advisory | ब्रिटेन ने यात्रा से संबंधित अपने परामर्श का अद्यतन किया

ब्रिटेन ने यात्रा से संबंधित अपने परामर्श का अद्यतन किया

लंदन, छह अक्टूबर ब्रिटेन की सरकार ने बांग्लादेश और मलेशिया सहित 32 देशों से कोविड-19 संबंधी प्रतिबंध हटाते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य आधार पर ''आवश्यक यात्रा को छोड़कर सभी यात्राओं'' को लेकर अपने परामर्श को बुधवार को अद्यतन किया।

भारत पूर्ण यात्रा प्रतिबंध वाले इन देशों की सूची में शामिल नहीं है। इससे यात्रियों की यात्रा बीमा तक पहुंचने की क्षमता को प्रभावित होती है। यूके फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (एफसीडीओ) ने कहा कि बदलाव का मतलब है कि लोग बड़ी आसानी से बड़ी संख्या में गंतव्यों की यात्रा कर सकेंगे।

ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज़ ट्रस ने कहा, ''इन नियमों में बदलाव से ब्रिटेन भर में यात्रा करना आसान हो जाएगा। इससे व्यवसायों और परिवारों का फायदा होगा। इसके जरिये अधिक लोगों को मित्रों और प्रियजनों से मिलने का मौका मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK updates its travel advisory

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे