ब्रिटेन अकेली महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'वॉक मी होम' सेवा के उपयोग के समर्थन में
By भाषा | Updated: October 9, 2021 19:07 IST2021-10-09T19:07:10+5:302021-10-09T19:07:10+5:30

ब्रिटेन अकेली महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'वॉक मी होम' सेवा के उपयोग के समर्थन में
लंदन, नौ अक्टूबर (एपी) लंदन में घर के पास ही दो महिलाओं को निशाना बनाए जाने की घटना से लोगों में उत्पन्न रोष के बीच ब्रिटेन के एक शीर्ष अधिकारी ने फोन कंपनी के उस प्रस्ताव को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है जिसमें अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं की लोकेशन की जानकारी उपलब्ध कराने वाली सेवा की पेशकश की गई है।
ब्रिटेन की सबसे बड़ी फोन कंपनी 'बीटी' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गृह मंत्री प्रीति पटेल को पत्र लिखकर 'वॉक मी होम' सेवा की पेशकश की थी।
फिलिप जेनसन ने पत्र में कहा कि जब एक महिला ऐप को अपने फोन में शुरू करती है तो यह सेवा उसकी यात्रा की निगरानी करती है और अगर महिला तय समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाती तो उससे जुड़े आपातकालीन फोन नंबरों पर सर्तकता संदेश भेजा जाता है।
ब्रिटेन के गृह विभाग के कार्यालय ने पटेल को पत्र प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि गृह मंत्री आने वाले समय में इस पर प्रतिक्रिया देंगी।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पटेल ने इस सेवा के उपयोग को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।