संयुक्त राष्ट्र महासभा में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: September 19, 2021 16:55 IST2021-09-19T16:55:26+5:302021-09-19T16:55:26+5:30

UK PM to focus on climate change issue in UN General Assembly | संयुक्त राष्ट्र महासभा में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

संयुक्त राष्ट्र महासभा में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

(अदिति खन्ना)

लंदन, 19 सितंबर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस सप्ताह न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्चस्तरीय बैठकों के दौरान विश्व नेताओं से जलवायु परिवर्तन को लेकर ''ठोस कदम'' उठाने का आग्रह करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने यह जानकारी दी।

इक्कीस सितंबर से 27 सितंबर बीच होने वाली वार्षिक आम परिचर्चा में 100 से अधिक देशों और सरकारों के प्रमुख, विदेश मंत्री व राजनयिक व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री जॉनसन जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार व्हाइट हाउस जाएंगे। वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न विश्व नेताओं के शरीक होने की उम्मीद है।

इस यात्रा को कांफ्रेंस ऑफ द पार्टीज (सीओपी 26) संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन के 26वें सत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अग्रदूत के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी मेजबानी नवंबर में ग्लासगो में ब्रिटेन द्वारा की जाएगी।

जॉनसन ने महासभा से पहले कहा, ''विश्व नेताओं के पास सीओपी26 से पहले अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए कम समय बचा है।''

डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि वह जलवायु संकट के प्रभाव को कम करने के साथ-साथ इसके परिणामों के अनुकूल होने के लिए विकासशील देशों का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK PM to focus on climate change issue in UN General Assembly

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे