ब्रिटेन: 'पार्टीगेट' को लेकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे, सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के सांसद करेंगे फैसला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2022 14:05 IST2022-06-06T14:02:48+5:302022-06-06T14:05:10+5:30
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सहित अन्य पर कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों में पार्टी करने का आरोप है। इस मामले को पार्टीगेट करार दिया गया है।

ब्रिटेन: 'पार्टीगेट' को लेकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे, सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के सांसद करेंगे फैसला
लंदन:ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है, जो उन्हें उनके पद से हटा सकता है। पार्टी की 1922 समिति के अध्यक्ष ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि उन्हें सांसदों से कई पत्र मिले हैं, जिनमें जॉनसन के नेतृत्व को लेकर मतदान की मांग की गई है।
गौरतलब है कि जॉनसन पर कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों में पार्टी करने का आरोप है। इस मामले को पार्टीगेट करार दिया गया है।
अगर जॉनसन 359 कंजरवेटिव सांसदों के बीच मतदान में हार जाते हैं, तो उन्हें कंजरवेटिव नेता तथा प्रधानमंत्री पद से हटा दिया जाएगा। वहीं, अगर वह जीत जाते हैं, तो और एक साल के लिए उनका पद पर बने रहने का रास्ता साफ हो जाएगा।
ब्रैडी ने पार्टी के सांसदों को लिखे पत्र में कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी के नेता में विश्वास मत प्राप्त करने के लिए 15 फीसदी संसदीय दल की सीमा को पार कर गया है। नियमों के अनुसार, आज सोमवार 6 जून को मतदान किया जाएगा। इसके तुरंत बाद वोटों की गिनती की जाएगी।
क्या है 1922 समिति?
1922 समिति को इसका नाम कंजर्वेटिव सांसदों की एक बैठक से मिला, जो 100 साल पहले 1922 में हुई थी। यह समिति पार्टी के नेतृत्व निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
सांसद अध्यक्ष को पत्र लिखकर कह सकते हैं कि उनका मानना है कि पार्टी नेतृत्व में बदलाव की जरूरत है, जिसे अविश्वास पत्र के रूप में जाना जाता है। यदि अध्यक्ष के पास 54 पत्र पहुंचते हैं, तो उन्हें अविश्वास प्रस्ताव लाना होगा।
(भाषा से इनपुट के साथ)