ब्रिटेन की गृह मंत्री ने कोविड-19 टीकों के प्रति लोगों से भ्रम दूर करने को कहा

By भाषा | Published: January 21, 2021 01:18 AM2021-01-21T01:18:37+5:302021-01-21T01:18:37+5:30

UK Home Minister asks people to clear confusion about Kovid-19 vaccines | ब्रिटेन की गृह मंत्री ने कोविड-19 टीकों के प्रति लोगों से भ्रम दूर करने को कहा

ब्रिटेन की गृह मंत्री ने कोविड-19 टीकों के प्रति लोगों से भ्रम दूर करने को कहा

लंदन, 20 जनवरी ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने देश में भारतीय मूल के कुछ लोगों समेत अल्पसंख्यकों में कोविड-19 का टीका लेने के प्रति हिचक के खिलाफ आगाह किया है और टीके के बारे में भ्रम दूर करने के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों द्वारा चलाए गए अभियान की सराहना की।

प्रवासी समुदाय के संगठन कंजरवेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया (सीएफआईएन) द्वारा डिजिटल तरीके से आयोजित एक कार्यक्रम में पटेल ने कहा कि वह टीके के सुरक्षित और असरदार होने को लेकर संदेश को जोर-शोर से प्रसारित करना चाहती हैं।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए ब्रिटेन में फाइजर-बायोएनटेक और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जातीय समुदायों के लोगों के बीच टीके को लेकर हिचक देख रहे हैं। इस बारे में गलतफहमी दूर किए जाने की जरूरत है। मैं इस संदेश को जोर-शोर से प्रसारित करना चाहती हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK Home Minister asks people to clear confusion about Kovid-19 vaccines

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे