ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रूड ने दिया इस्तीफा, इमिग्रेशन स्कैंडल को लेकर दबाव

By भाषा | Updated: April 30, 2018 09:42 IST2018-04-30T09:42:03+5:302018-04-30T09:42:03+5:30

हाल के दिनों में अंबर और टेरीजा मे ने ‘विंडरश जेनरेशन ’ से कई बार माफी मांगी है और कहा है कि 1973 से पूर्व के राष्ट्रमंडल के जिन सभी प्रवासियों को ब्रिटेन की नागरिकता नहीं मिली है , उन्हें यह मिलेगा और जो प्रभावित हुये हैं उन्हें मुआवजा मिलेगा।

UK Home Minister Amber Rudd resigns over immigration scam | ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रूड ने दिया इस्तीफा, इमिग्रेशन स्कैंडल को लेकर दबाव

ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रूड ने दिया इस्तीफा, इमिग्रेशन स्कैंडल को लेकर दबाव

लंदन, 30 अप्रैलः लंबे समय से ब्रिटिश नागरिक रहे लोगों को अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से अवैध प्रवासी बनाए जाने के घोटाले को लेकर बढ़ते दबाव के कारण ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रूड ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रूड को आज हाउस ऑफ कॉमन्स में एक बयान देना था। उन पर इस घोटाले को लेकर इस्तीफा देने का काफी दबाव था। 

यह मामला कैरेबियाई इमीग्रेंट से जुड़ा था जिन्हें 1940 के दशक के तथाकथित ‘विंडरश जेनरेशन’ द्वारा ब्रिटेन लाया गया था। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के निर्वासन लक्ष्यों और इसकी बारे में उन्हें जानकारी होने को लेकर उनकी आलोचना हो रही थी। 

डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने बताया , ‘‘प्रधानमंत्री (टेरीजा मे) ने आज रात गृह मंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। ’’ अंबर ने इस्तीफे के बारे में अपने निर्णय को लेकर टेलीफोन पर प्रधानमंत्री को जानकारी दी। पद से हटने को लेकर विपक्षी लेबर पार्टी का उन पर दबाव था।

हाल के दिनों में अंबर और टेरीजा मे ने ‘विंडरश जेनरेशन ’ से कई बार माफी मांगी है और कहा है कि 1973 से पूर्व के राष्ट्रमंडल के जिन सभी प्रवासियों को ब्रिटेन की नागरिकता नहीं मिली है , उन्हें यह मिलेगा और जो प्रभावित हुये हैं उन्हें मुआवजा मिलेगा।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें- Lokmat News Hindi

Web Title: UK Home Minister Amber Rudd resigns over immigration scam

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे