ब्रिटेन ने भारत सहित वैश्विक यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच की कीमत में कटौती की

By भाषा | Updated: August 14, 2021 18:57 IST2021-08-14T18:57:56+5:302021-08-14T18:57:56+5:30

UK cuts cost of Kovid-19 test for global travelers including India | ब्रिटेन ने भारत सहित वैश्विक यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच की कीमत में कटौती की

ब्रिटेन ने भारत सहित वैश्विक यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच की कीमत में कटौती की

लंदन, 14 अगस्त ब्रिटेन ने भारत जैसे देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए शनिवार को कोविड-19 जांच की कीमत को 88 पाउंड से घटाकर 68 पाउंड कर दिया। आवश्यक जांच की उच्च कीमतों को लेकर कई अपील की गई थी।

ग्रीन सूची या ऐंबर सूची में शामिल देशों से ब्रिटेन आने वाले ऐसे यात्रियों के लिए पीसीआर जांच में 20 पाउंड की कमी की गई है, जिनका टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। भारत को ऐंबर सूची में रखा गया है।

यात्रियों के इंग्लैंड पहुंचने के दिन या पहुंचने के दो दिनों के अंदर जांच कराना अनिवार्य होता है।

जिन लोगों ने कोरोना वायरस टीका की दोनों खुराक नहीं लगवाई है और ऐंबर सूची वाले देशों से लौट रहे हैं, उनके लिए भी दो जांच की कीमत 170 पाउंड से कम कर 136 पाउंड किया गया है।

स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग ने बताया कि कीमत में कमी का लाल सूची में शामिल देशों से आने वाले यात्रियों पर कोई प्रभाव नहीं होगा या अगर वे निजी सेवा प्रदाता से जांच कराते हैं तो भी कीमत पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस), जांच एवं निगरानी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के कोविड-19 की जांच करता है लेकिन उन्हें इसके लिए भुगतान करना होता है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनियों द्वारा कीमतों की ‘‘त्वरित आंतरिक समीक्षा’’ की घोषणा की है। इस तरह के दावे किए गए थे कि छुट्टियां बिताने के लिए आने वाले लोगों का निजी जांच में शोषण होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK cuts cost of Kovid-19 test for global travelers including India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे