ब्रिटेन ने जुलाई के अंत तक सभी वयस्कों को कोविड-19 का टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया

By भाषा | Updated: July 18, 2021 18:41 IST2021-07-18T18:41:42+5:302021-07-18T18:41:42+5:30

UK achieves target of getting all adults vaccinated for COVID-19 by the end of July | ब्रिटेन ने जुलाई के अंत तक सभी वयस्कों को कोविड-19 का टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया

ब्रिटेन ने जुलाई के अंत तक सभी वयस्कों को कोविड-19 का टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया

(अदिति खन्ना)

लंदन, 18 जुलाई ब्रिटेन सरकार ने रविवार को घोषणा की कि उसने देश के सभी वयस्कों को जुलाई के अंत तक कोविड-19 टीका लगाने का लक्ष्य तय समय से पहले हासिल कर लिया।

स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग (डीएचएससी) ने कहा कि ब्रिटेन में कोविड टीकों की अब तक कुल 81,959,398 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें से 46,227,101 (87.8 प्रतिशत) लोगों के पहली जबकि 35,732,297 (67.8) प्रतिशत को दूसरी खुराक दी गई है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 19 जुलाई तक ब्रिटेन में सभी वयस्कों को एक टीका लगाने और हर तीन में से दो वयस्कों को दोनों खुराकें देने का लक्ष्य निर्धारित किया था। डीएचएससी ने कहा कि दोनों लक्ष्य सोमवार को हासिल कर लिए गए हैं।

जॉनसन ने कहा, "टीकाकरण शुरू होने के बमुश्किल आठ महीने बाद, इन लक्ष्यों तक पहुंचना एक और असाधारण उपलब्धि है।''

उन्होंने कहा, ''आगे आने वाले सभी लोगों का फिर से धन्यवाद। उन लोगों का भी आभार जिन्होंने टीका लगवाने में दूसरों की मदद की है। आपके कारण हम अगले सप्ताह पाबंदियों में सावधानी से ढील देने और सामान्य जीवन की ओर लौटने में सक्षम हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK achieves target of getting all adults vaccinated for COVID-19 by the end of July

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे