यूएई ने भारतीय यात्रियों के लिये आगमन पर वीजा की व्यवस्था अस्थायी रूप से रोकी

By भाषा | Published: August 24, 2021 06:07 PM2021-08-24T18:07:43+5:302021-08-24T18:07:43+5:30

UAE temporarily halts visa on arrival for Indian travelers | यूएई ने भारतीय यात्रियों के लिये आगमन पर वीजा की व्यवस्था अस्थायी रूप से रोकी

यूएई ने भारतीय यात्रियों के लिये आगमन पर वीजा की व्यवस्था अस्थायी रूप से रोकी

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अधिकारियों ने पिछले 14 दिनों में भारत से आने वाले या भारतीय यात्रियों के लिए आगमन पर वीजा की सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इत्तिहाद एयरवेज ने इसकी जानकारी दी । एयरवेज ने ट्वीट कर कहा कि वह, ताजा जानकारी के साथ अपनी वेबसाइट अद्यतन करने के लिये काम कर रहा है। विमानन कंपनी का मुख्यालय अबु धाबी में है । इसने ट्वीट किया, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने पिछले 14 दिनों में भारत से आने वाले यात्रियों के लिये आगमन पर वीजा की सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यह ट्वीट एक यात्री के सवाल के जवाब में किया गया था । यात्री ने पूछा था कि अगर कोई भारतीय नागरिक जिसके पास अमेरिका का वीजा है क्या वह अबु धाबी जा सकता है? बिना पृथक-वास के आगमन पर वीजा लेकर वह दुबई की यात्रा कर सकता है। एयरलाइन ने यात्रियों से ताजा नियमों से अवगत होने की भी अपील की । नवीनतम यात्रा नियमन अमेरिका, ब्रिटेन या यूरोपीय संघ के सदस्य देशों द्वारा जारी वीज़ा या निवास परमिट वाले यात्रियों पर लागू होता है।कोविड-19 स्थिति को देखते हुए हाल के सप्ताहों में संयुक्त अरब अमीरात से आने-जाने के यात्रा नियम अक्सर बदलते रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UAE temporarily halts visa on arrival for Indian travelers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे