सिंगापुर में दक्षिण अफ्रीका से आए दो यात्रियों के ‘ओमीक्रॉन’ से संक्रमित होने की आशंका, टीका लगवा चुके इन मरीजों में पाए गए थे ये लक्षण

By अनिल शर्मा | Updated: December 3, 2021 09:13 IST2021-12-03T09:06:11+5:302021-12-03T09:13:17+5:30

सिंगापुर एयरलाइंस’ (एसआईए) की उड़ान संख्या एसक्यू479 से दक्षिण अफ्रीका से सिंगापुर आए दो यात्री बुधवार को ओमीक्रोन से ‘‘प्रारंभिक रूप से संक्रमित’’ पाए गए हैं।

two south africa travelers infected with Omicron in singapor these symptoms were found in vaccinated patients | सिंगापुर में दक्षिण अफ्रीका से आए दो यात्रियों के ‘ओमीक्रॉन’ से संक्रमित होने की आशंका, टीका लगवा चुके इन मरीजों में पाए गए थे ये लक्षण

सिंगापुर में दक्षिण अफ्रीका से आए दो यात्रियों के ‘ओमीक्रॉन’ से संक्रमित होने की आशंका, टीका लगवा चुके इन मरीजों में पाए गए थे ये लक्षण

Highlightsसंक्रमित पाए गए दोनों व्यक्तियों को सिंगापुर पहुंचने के बाद पृथक-वास में भेज दिया गया था सिंगापुर पहुंचने पर इन दोनों की पीसीआर जांच कराई गई थी, जिसमें उनके संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई

(गुरदीप सिंह) सिंगापुर, तीन दिसंबर (भाषा) सिंगापुर में दक्षिण अफ्रीका से आए दो यात्रियों की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर उनके कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की आशंका है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ‘सिंगापुर एयरलाइंस’ (एसआईए) की उड़ान संख्या एसक्यू479 से दक्षिण अफ्रीका से सिंगापुर आए दो यात्री बुधवार को ओमीक्रोन से ‘‘प्रारंभिक रूप से संक्रमित’’ पाए गए हैं। ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘‘संक्रमित पाए गए दोनों व्यक्तियों को एक दिसंबर को सिंगापुर पहुंचने के बाद पृथक-वास में भेज दिया गया था और वे किसी से संपर्क में नहीं आए।’’

मंत्रालय ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग से यहां आए दोनों यात्री राष्ट्रीय संक्रामक रोग केंद्र (एनसीआईडी) के पृथक-वास वार्ड में हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। दोनों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उन्हें ‘‘खांसी और गले में खराश जैसे हल्के लक्षण हैं।’’

संक्रमित पाया गया पहला व्यक्ति 44 वर्षीय सिंगापुरी नागरिक है, जो जोहानिसबर्ग होते हुए मोजाम्बिक से यहां आया था। दूसरी संक्रमित 41 वर्षीय सिंगापुरी महिला है, जो दक्षिण अफ्रीका से यहां आई थीं। यात्रा शुरू करने से पहले दोनों की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई थी। सिंगापुर पहुंचने पर इन दोनों की पीसीआर जांच कराई गई थी, जिसमें उनके संक्रमित पाए जाने की पुष्टि होने पर उन्हें एनसीआईडी ले जाया गया।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘उनकी पीसीआर जांच रिपोर्ट में एस-जीन टार्गेट फेलियर की मौजूदगी का पता चला, जिसका संबंध ओमीक्रोन से होने की आशंका है। राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला, ओमीक्रोन के संक्रमण की पुष्टि के लिए पूर्ण जीनोम अनुक्रमण कर रही है।’’ 

Web Title: two south africa travelers infected with Omicron in singapor these symptoms were found in vaccinated patients

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे