आस्ट्रेलिया: मेलबर्न कार क्रैश में 14 घायल, पुलिस को आतंकी हमले का शक
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 21, 2017 18:33 IST2017-12-21T18:22:09+5:302017-12-21T18:33:13+5:30
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में क्रिसमस मार्केट में हंगामा, पैदल यात्रियों को रौंदती हुई निकली कार

car attack Melbourne Australia
ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने मेलबर्न में सड़क के किनारे फूटपाथ पर चल रहे लोगों पर कार चढ़ाने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य की पुलिस का कहना है कि एक क्रिसमस मार्केट के क्रॉउड के पास फ्लाइंडर्स स्ट्रीट पर सफेद रंग की एसयूवी कई लोगों से टकराती हुई आगे निकल गई।
पुलिस ने बताया कि घटना विक्टोरिया शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर यह घटना हुई है। इस घटना में तकरीबन 14 लोग घायल हुए हैं। सभी लोगों को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां कुछ लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। वहीं इन 14 लोगों में से एक चार साल के बच्चे को गंभीर चोट आई है, जो अस्पताल में भर्ती है और अभी भी उसकी हालात नाजुक बनी हुई है।
If members of the public have video or images which might assist police with their investigation into the Flinders Street incident they are encouraged to upload them here → https://t.co/oFfWkid509pic.twitter.com/fzmX79HOv5
— Victoria Police (@VictoriaPolice) December 21, 2017
ऑस्ट्रेलियन पुलिस को इस बात का भी शक है कि घटना प्लानिंग के साथ की गई है। हालांकि बाद में पुलिस में अपने बयान को सुधारते हुए कहा कि घटना की पूरी जांच किए बिना इसे चरमपंथ से जोड़ना सही नहीं है। विक्टोरिया पुलिस के कमिश्नर रसेल बैरेट का कहना है कि इस हादसे के मकसद के बारे में अभी कुछ बोलना उचित नहीं है। साथ ही कमिश्नर ने लोगों को इस बात की सलाह दी है कि वह इस इलाके में अभी ना जाए।
Police are asking any witnesses to go to the Melbourne West Police Station at 313 Spencer Street, Melbourne and all vehicular and pedestrian traffic to avoid the area. (2/2)
— Victoria Police (@VictoriaPolice) December 21, 2017
वहीं घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने इस घटना में आतंकवादी हमला होने पर संदेह जताया है, हालांकि अधिकारियों द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Video after Flinders Street attack #Melbournepic.twitter.com/OVIQM2FXmj
— Beer Baron (@BB_Beer_Baron) December 21, 2017
विक्टोरिया पुलिस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से वीडियो और फोटो मांगे हैं साथ ही टनेस के तौर पर पुलिस स्टेशन भी बुलाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।