शांतिरक्षकों के लिए भारत द्वारा दिए गए दो लाख कोविड-19 टीका का इस्तेमाल हो रहा है : संयुक्त राष्ट्र

By भाषा | Published: June 5, 2021 06:11 PM2021-06-05T18:11:05+5:302021-06-05T18:11:05+5:30

Two lakh Kovid-19 vaccines given by India for peacekeepers are being used: United Nations | शांतिरक्षकों के लिए भारत द्वारा दिए गए दो लाख कोविड-19 टीका का इस्तेमाल हो रहा है : संयुक्त राष्ट्र

शांतिरक्षकों के लिए भारत द्वारा दिए गए दो लाख कोविड-19 टीका का इस्तेमाल हो रहा है : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र, पांच जून भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षकों के लिए दिए गए दो लाख कोविड-19 टीका का ‘‘इस्तेमाल हो रहा है’’ और काफी संख्या में शांतिरक्षकों को टीका लग चुका है। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षकों को टीकाकरण के एक सवाल पर कहा, ‘‘भारत की सरकार ने हमें दो लाख खुराकें दीं और काफी संख्या में शांतिरक्षकों को टीका लग चुका है और जहां तक मुझे जानकारी है उनका टीकाकरण चल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारतीय टीके एस्ट्राजेनेका के थे और इनकी संख्या दो लाख थी। उनका इस्तेमाल हो रहा है।’’

संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों के लिए सबसे ज्यादा सैनिक भारत द्वारा भेजे जाते हैं और उसने संयुक्त राष्ट्र के मिशन में लगे सभी शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 की दो लाख खुराकें भेजी थीं।

पूरी दुनिया में इस वर्ष 31 मार्च तक 12 शांतिरक्षक अभियानों में 87,889 सैनिक सेवा दे रहे हैं।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फरवरी में घोषणा की थी कि भारत संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षकों के लिए टीके की नि:शुल्क खुराकें मुहैया कराएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two lakh Kovid-19 vaccines given by India for peacekeepers are being used: United Nations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे