आग का जायज़ा लेते वक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से दो दमकलकर्मियों की मौत

By भाषा | Updated: July 11, 2021 10:44 IST2021-07-11T10:44:48+5:302021-07-11T10:44:48+5:30

Two firefighters killed as plane crashes while taking stock of fire | आग का जायज़ा लेते वक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से दो दमकलकर्मियों की मौत

आग का जायज़ा लेते वक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से दो दमकलकर्मियों की मौत

विकीअप (अमेरिका), 11 जुलाई (एपी) मोहावे काउंटी में जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर इलाके का मुआयना करने पहुंचे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो दमकलकर्मियों की शनिवार को मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

एरिजोना भूमि प्रबंधन ब्यूरो ने समाचार चैनल ‘केपीएचओ-टीवी’ को बताया कि विकीअप के पास जलती हुई देवदार बेसिन आग का हवाई निरीक्षण करने और इसपर कमान एवं नियंत्रण पाने में मदद कर रहा विमान दोपहर के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अधिकारियों ने कीपीएचओ और एरिजोना रिपब्लिक को बताया कि विमान में सवार चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई।

ब्यूरो के प्रवक्ता डोलोरस गार्सिया ने कहा कि हवाई सर्वेक्षण कर रहा विमान विमानन संसाधनों को आग वाले स्थान तक पहुंचाने के लिए निर्देश देने में मदद कर रहा था।

गार्सिया ने बताया कि ये दमकलकर्मी जंगल की आग बुझाने के लिए मदद कर रहे पहले कर्मियों में से थे।

बिजली गिरने से लगी देवदार बेसिन आग ने 300 एकड़ क्षेत्र को जलाकर खाक कर दिया है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two firefighters killed as plane crashes while taking stock of fire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे