बांग्लादेश में ब्लैक फंगस संक्रमण के दो मामले सामने आए

By भाषा | Updated: May 25, 2021 20:57 IST2021-05-25T20:57:34+5:302021-05-25T20:57:34+5:30

Two cases of black fungus infection were reported in Bangladesh | बांग्लादेश में ब्लैक फंगस संक्रमण के दो मामले सामने आए

बांग्लादेश में ब्लैक फंगस संक्रमण के दो मामले सामने आए

ढाका, 25 मई बांग्लादेश में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि और संक्रमण से मौत के बढ़ रहे आंकड़ें के बीच मंगलवार को पहली बार दो मरीजों में ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टि हुई।

ढाका स्थित बिरदेम जनरल अस्पताल ने दो कोरोना वायरस मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि करते हुए कहा कि इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 40 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 12,441 हो गई है।

इससे पहले नौ मई को एक दिन में सबसे अधिक 56 रोगियों की मौत हुई थी।

महानिदेशालय के अनुसार संक्रमण के कम से कम 1,675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,92,196 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two cases of black fungus infection were reported in Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे