दमिश्क में सेना की बस में दो बम विस्फोट, 14 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 20, 2021 18:41 IST2021-10-20T18:41:26+5:302021-10-20T18:41:26+5:30

Two bombs explode on army bus in Damascus, 14 killed | दमिश्क में सेना की बस में दो बम विस्फोट, 14 लोगों की मौत

दमिश्क में सेना की बस में दो बम विस्फोट, 14 लोगों की मौत

दमिश्क, 20 अक्टूबर (एपी) सीरिया की राजधानी दमिश्क में बुधवार की सुबह सैनिकों को ले जा रही बस में लगे दो बम में विस्फोट होने से 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राजधानी दमिश्क में पिछले कुछ वर्षों में हुआ, यह सबसे घातक हमला है। सरकारी बलों के 2018 में उपनगरों पर नियंत्रण वापस लेने के बाद से दमिश्क में हाल के वर्षों में इस तरह के हमले कम हो गए हैं। पहले ये उपनगर विद्रोहियों के कब्जे में थे।

सरकारी मीडिया ने पहले बम सड़क के किनारे लगे होने की जानकारी दी थी, लेकिन सीरियाई सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बम पहले ही वाहन में लगा दिए गए थे। दो बम में विस्फोट हो गया, जबकि एक अन्य बस से गिर गया था।

हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन विद्रोही और जिहादी अब भी देश की सीमाओं के भीतर मौजूद हैं और राष्ट्रपति बशर असद को सत्ता से बाहर करने की लगातार मांग करते रहे हैं।

इस बीच, एक अन्य घटना को लेकर राहत कर्मियों ने बताया कि देश के उत्तर-पश्चिम स्थित इदलिब प्रांत के अरिहा शहर में विद्रोहियों से कब्जा वापस लेने की कार्रवाई के दौरान सरकारी बलों द्वारा की गई बमबारी में चार बच्चों और एक महिला समेत 10 लोगों की मौत हो गई।

संयुक्त राष्ट्र के उप क्षेत्रीय मानवीय समन्वय मार्क कट्स ने बमबारी की इस घटना को चौंकाने वाला करार दिया।

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) ने एक बयान में कहा, '' आज की हिंसक घटना इस बात की दोबारा याद दिलाती है कि सीरिया में अभी युद्ध समाप्त नहीं हुआ है। बच्चों समेत आम नागरिक पिछले एक दशक से जारी हिंसा की आग में झुलस रहे हैं।''

सरकारी मीडिया ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बस में रखे बम में दूर से किसी यंत्र से विस्फोट किया गया या उसमें विस्फोट के लिए समय निर्धारित करने का यंत्र लगा था। विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे से थोड़ी देर पहले हुआ। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि मृतक सभी यात्री हैं या कोई और भी विस्फोट में मारा गया है।

विस्फोट एक पुल के नीचे मुख्य बस स्थानांतरण बिंदु पर हुआ, जहां वाहन एकत्रित होकर राजधानी के विभिन्न इलाकों के लिए निकलते हैं।

सीरिया के सरकारी टीवी चैनल पर दिखाये जा रहे फुटेज में मध्य दमिश्क में विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुई बस नजर आ रही है। खबर में बताया गया कि धमाका उस समय हुआ, जब लोग अपने काम पर और बच्चे स्कूल जा रहे थे।

विस्फोट के करीब एक घंटे के बाद ही घटनास्थल को साफ कर दिया गया और क्षतिग्रस्त बस को भी वहां से हटा दिया गया।

दमिश्क पुलिस कमांडर मेजर जनरल हुसैन जुमा ने सरकारी टीवी चैनल से कहा कि पुलिस बल ने घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर यह सुनिश्चित किया कि और कोई बम मौजूद नहीं हो। जुमा ने कहा कि धमाके में 14 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच, सीरिया में मानवाधिकार पर नजर रखने वाली संस्था ने बताया कि हामा शहर में स्थित आयुध डिपो में हुए धमाके में सरकारी बल के छह जवानों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two bombs explode on army bus in Damascus, 14 killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे