मार्टिन लूथर किंग जूनियर की बायोपिक ‘द सेमिनेरियन’ पर बनेगी टीवी सीरीज

By भाषा | Updated: October 26, 2021 12:15 IST2021-10-26T12:15:16+5:302021-10-26T12:15:16+5:30

TV series to be made on Martin Luther King Jr.'s biopic 'The Seminarian' | मार्टिन लूथर किंग जूनियर की बायोपिक ‘द सेमिनेरियन’ पर बनेगी टीवी सीरीज

मार्टिन लूथर किंग जूनियर की बायोपिक ‘द सेमिनेरियन’ पर बनेगी टीवी सीरीज

लॉस एंजिलिस, 26 अक्टूबर लेखक पैट्रिक पार की किताब ‘द सेमिनेरियन: मार्टिन लूथर किंग जूनियर कम्स ऑफ एज’ पर अब एक टीवी सीरीज बनने जा रही है। निर्देशक लॉरेंस ‘लॉ’ वाटफोर्ड की ‘डिवाइन राइट पिक्चर्स’ ने किताब के फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल अधिकार खरीद लिए हैं।

‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार, जैक मैनिंग III और टिफनी एले बर्गेस के साथ अपनी ‘टायलर स्ट्रीट फिल्म्स’ साझेदारी के जरिए वॉटफोर्ड किताब पर एक टेलीविजन सीरीज बनाना चाहते हैं।

पार की यह किताब 2018 में प्रकाशित हुई थी, जिसमें मार्टिन लूथर किंग जूनियर के पेन्सिलवेनिया के ‘‘क्रोज़र थियोलॉजिकल सेमिनरी’ में छात्र जीवन और एक श्वेत महिला बेट्टी मोइट्ज के साथ उनके प्रेम संबंध को बयां किया गया है।

वॉटफोर्ड ने कहा, ‘‘ मैं हमेशा उन कहानियां की और अधिक आकर्षित होता हूं, जिनमें वास्तविकता से कुछ हटकर होता है। जब मैंने पहली बार डॉ. किंग और बेट्टी के संबंध के बारे में पढ़ा तो मुझे वह बेहद दिलचस्प लगा...’’

निर्देशक एवं लेखक ने कहा कि किंग की निजी जिंदगी पर सीरीज से लोग अपने नायक के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जान पाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TV series to be made on Martin Luther King Jr.'s biopic 'The Seminarian'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे