तुर्की व अमेरिकी अधिकारियों ने काबुल हवाई अड्डे की सुरक्षा योजनाओं पर चर्चा की
By भाषा | Updated: June 24, 2021 17:05 IST2021-06-24T17:05:12+5:302021-06-24T17:05:12+5:30

तुर्की व अमेरिकी अधिकारियों ने काबुल हवाई अड्डे की सुरक्षा योजनाओं पर चर्चा की
अंकारा, 24 जून (एपी) तुर्की और अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां मुलाकात की। दोनों देशों के अधिकारियों ने अफगानिस्तान से अमेरिकी और अन्य नाटो सैनिकों की वापसी के बाद तुर्की के सैनिकों द्वारा काबुल हवाई अड्डे की सुरक्षा जारी रखने की योजना पर विचार किया।
नाटो के एकमात्र मुस्लिम बहुल सदस्य तुर्की ने गठबंधन सैनिकों के देश से बाहर निकलने के बाद हामिद करज़ई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा और संचालन की पेशकश की है। काबुल हवाई अड्डे को अफगानिस्तान का मुख्य प्रवेश द्वार कहा जाता है। तुर्की के करीब 500 सैनिक अफगानिस्तान में हैं और उसने इस मिशन के लिए अमेरिका और अन्य सहयोगियों से समर्थन की मांग की है।
पिछले हफ्ते, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक की थी। उसके बाद उन्होंने कहा था कि तुर्की हवाई अड्डे की सुरक्षा और संचालन के लिए अमेरिका से "राजनयिक, रसद और वित्तीय सहायता" की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने कहा कि तुर्की यह भी चाहता है कि इस मिशन में पाकिस्तान और हंगरी भी शामिल हों।
तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने कहा कि बातचीत के लिए अमेरिका से एक तकनीकी प्रतिनिधिमंडल आया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, "अगर आवश्यक शर्तें पूरी होती हैं तो हम हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन की जिम्मेदारी जारी रखेंगे, हम पिछले छह वर्षों से यह कर रहे हैं। " “
उन्होंने कहा कि इस मामले पर चर्चा अभी चल रही है और अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।