तुर्की ने नरसंहार की घोषणा पर अमेरिकी राजदूत को तलब किया

By भाषा | Updated: April 25, 2021 16:09 IST2021-04-25T16:09:08+5:302021-04-25T16:09:08+5:30

Turkey summoned US ambassador on declaration of genocide | तुर्की ने नरसंहार की घोषणा पर अमेरिकी राजदूत को तलब किया

तुर्की ने नरसंहार की घोषणा पर अमेरिकी राजदूत को तलब किया

इस्तांबुल, 25 अप्रैल (एपी) तुर्की के विदेश मंत्रालय ने उस्मानिया साम्राज्य के दौरान आर्मेनियाई लोगों को देश निकाला और उनकी हत्या को ‘नरसंहार’ करार देने के अमेरिका के फैसले का विरोध करने के लिए अंकारा में अमेरिकी राजदूत को तलब किया है।

विदेश उपमंत्री सेदात ओनल ने शनिवार देर रात डेविड सैटरफील्ड से मुलाकात कर तुर्की की कड़ी निंदा से अवगत कराया।

मंत्रालय ने कहा, “इस बयान का अंतरराष्ट्रीय कानून के लिहाज से कोई वैध आधार नहीं है और इसने तुर्की के लोगों को आहत किया है, ऐसे जख्म को कुरेद कर जो हमारे रिश्तों के लिए नासूर जैसा है।”

शनिवार को, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक अभियान के दौरान किए गए वादे को पूरा किया । 1915 में इन घटनाओं में करीब 15 लाख उस्मानियाई आर्मेनियाई के मारे जाने को नरसंहार करार देने को कहा गया था। इस बयान को बहुत ध्यान से तैयार किया गया जिसमें कहा गया कि उम्सानियाई साम्राज्य में देश निकाला, नरसंहार और मौत के जुलूस निकाले गए।

बयान में कहा गया, “हमने वह दर्द महसूस किया है। हम इतिहास की पुन: पुष्टि करते हैं। हमने यह दोष देने के लिए नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए किया है कि जो हुआ वह कभी दोहराया न जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Turkey summoned US ambassador on declaration of genocide

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे