महिला सुरक्षा संधि से औपचारिक रूप से बाहर निकला तुर्की

By भाषा | Updated: July 2, 2021 01:06 IST2021-07-02T01:06:39+5:302021-07-02T01:06:39+5:30

Turkey formally withdraws from the Women's Protection Treaty | महिला सुरक्षा संधि से औपचारिक रूप से बाहर निकला तुर्की

महिला सुरक्षा संधि से औपचारिक रूप से बाहर निकला तुर्की

इस्तांबुल, एक जुलाई (एपी) तुर्की महिलाओं को हिंसा से बचाने वाली एक ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय संधि से बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से बाहर निकल गया। इस संधि पर तुर्की के इस्तांबुल शहर में ही हस्ताक्षर किए गए थे।

बृहस्पतिवार शाम इस्तांबुल में सैकड़ों महिलाओं ने प्रदर्शन किया और कहा कि वे 'काउंसिल ऑफ यूरोप्स इस्तांबुल' संधि से तुर्की को बाहर नहीं निकलने देंगी। तुर्की के अन्य शहरों में भी ऐसे ही प्रदर्शन देखने को मिले।

राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने मार्च में अचानक इस संधि से तुर्की को अलग करने फैसला किया था।

बृहस्पतिवार को उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने की अपनी खुद की कार्य योजना की घोषणा की जिसमें न्यायिक प्रक्रियाओं की समीक्षा, संरक्षण सेवाओं में सुधार और हिंसा पर आंकड़े जुटाने जैसे लक्ष्य तय किया जाना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Turkey formally withdraws from the Women's Protection Treaty

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे