ट्रंप के भाषण को ‘न्यूजमैक्स’ पर करीब सात लाख लोगों ने देखा, ‘फॉक्स’ ने नहीं किया प्रसारित

By भाषा | Updated: June 9, 2021 09:12 IST2021-06-09T09:12:25+5:302021-06-09T09:12:25+5:30

Trump's speech was seen by about 7 lakh people on 'Newsmax', 'Fox' did not broadcast | ट्रंप के भाषण को ‘न्यूजमैक्स’ पर करीब सात लाख लोगों ने देखा, ‘फॉक्स’ ने नहीं किया प्रसारित

ट्रंप के भाषण को ‘न्यूजमैक्स’ पर करीब सात लाख लोगों ने देखा, ‘फॉक्स’ ने नहीं किया प्रसारित

न्यूयॉर्क, नौ जून (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उत्तरी कैरोलाइना के एक कार्यक्रम में दिए भाषण को टेलीविजन पर करीब सात लाख लोगों ने देखा। यह भाषण ‘न्यूजमैक्स’ पर शनिवार रात आठ से साढ़े नौ बजे के बीच प्रसारित हुआ। उनका भाषण ‘वन अमेरिका न्यूज नेटवर्क’ और ‘सी-स्पैन’ पर भी प्रसारित किया गया।

’न्यूजमैक्स’ पर इसे करीब 7,00,000 लोगों ने देखा लेकिन आंकड़ों का आकलन करने वाली कंपनी ‘निल्सन’ ने बाकी के चैनलों पर इसे देखने वाले दर्शकों की संख्या का आकलन नहीं किया।

‘फॉक्स न्यूज चैनल’ ने ट्रंप के उक्त भाषण को प्रसारित ही नहीं किया। उसके शनिवार को प्रसारित होने वाले पत्रकार जेसी वाटर्स और जीनिन पिरो के शो को औसतन 15 लाख से अधिक लोग देखते हैं।

‘निल्सन’ ने बताया कि ‘फॉक्स’ ने ट्रंप के भाषण को प्रसारित नहीं किया लेकिन ‘न्यूमैक्स’ के लिए उनका भाषण प्रसारित करना एक अच्छा निर्णय रहा। अभी तक इस साल ‘प्राइम टाइम’ में ‘न्यूजमैक्स’ को औसतन 2,02,000 लोग ही देखते आए हैं।

‘फॉक्स’ पर रविवार को राजनेता डैन बोंगिनो को 18 लाख से अधिक लोगों ने देखा और इस सप्ताहांत पर यह सबसे अधिक देखे जाने वाला न्यूज शो बन गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump's speech was seen by about 7 lakh people on 'Newsmax', 'Fox' did not broadcast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे