आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ ‘भोंडा’ बयान देने के लिए ट्रम्प जिम्मेदार नहीं: संघीय वकील

By भाषा | Published: June 8, 2021 10:47 PM2021-06-08T22:47:50+5:302021-06-08T22:47:50+5:30

Trump not responsible for making 'vulgar' statement against woman who made allegations: federal lawyer | आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ ‘भोंडा’ बयान देने के लिए ट्रम्प जिम्मेदार नहीं: संघीय वकील

आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ ‘भोंडा’ बयान देने के लिए ट्रम्प जिम्मेदार नहीं: संघीय वकील

न्यूयॉर्क, आठ जून (एपी) अमेरिकी न्याय मंत्रालय के वकीलों ने सोमवार देर रात अपीली अदालत से कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को उस महिला के खिलाफ की गई ‘‘भोंडी एवं अपमानजनक’’ टिप्पणियों के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि उन्होंने ये टिप्पणियां उस समय कीं, जब वह देश के राष्ट्रपति थे।

सरकारी वकीलों ने सेकंड अमेरिका सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स से कहा कि कदाचार के आरोपों का जवाब देना राष्ट्रपति के काम का हिस्सा है।

वकीलों ने कहा कि स्तम्भकार ई जीन कैरोल द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि के मुकदमे में ट्रंप को नहीं, बल्कि अमेरिका को प्रतिवादी होना चाहिए। कैरोल ने आरोप लगाया है कि ट्रंप ने मैनहट्टन के एक डिपार्टमेंट स्टोर में 1990 के दशक के मध्य में उनका बलात्कार किया था।

अमेरिका के पूर्व अटॉर्नी जनरल विलियम बर के इस मामले में हस्तक्षेप की राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान तत्कालीन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने आलोचना की थी और कहा था कि ट्रंप के निजी आचरण को लेकर एक व्यक्तिगत कानूनी लड़ाई में न्याय मंत्रालय का हस्तक्षेप की कोशिश करना अनुचित है।

न्याय मंत्रालय चुनाव में ट्रंप की हार के बावजूद मामले की पैरवी कर रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि यह सबूत है कि बाइडन अपनी इस बात पर कायम है कि वह मंत्रालय के कदम को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।

कैरोल की वकील रोबर्टा कप्लान ने बयान में कहा कि ट्रंप ने उनकी मुवक्किल का बलात्कार किया, जो भयावह है, लेकिन यह ‘‘वास्तव में स्तब्ध करने वाला है कि मौजूदा न्याय मंत्रालय इस बारे में झूठ बोलने के बावजूद ट्रंप को बचने की अनुमति देगा’’।

उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रालय का रुख कानूनी ही नहीं, बल्कि नैतिक रूप से भी गलत है, क्योंकि यह संघीय अधिकारियों को आगे बढ़कर अपनी बात रखने का साहस करने वाली किसी भी महिला से सार्वजनिक तौर पर नृशंस व्यवहार करके यौन दुराचार के मामलों को ढकने का लाइसेंस दे देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump not responsible for making 'vulgar' statement against woman who made allegations: federal lawyer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे