ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को एसोसिएट जज पद के लिए नामित किया

By भाषा | Updated: January 4, 2021 12:28 IST2021-01-04T12:28:56+5:302021-01-04T12:28:56+5:30

Trump nominates Indian-American lawyer for the post of Associate Judge | ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को एसोसिएट जज पद के लिए नामित किया

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को एसोसिएट जज पद के लिए नामित किया

वाशिंगटन, चार जनवरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता विजय शंकर को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया कोर्ट ऑफ अपील्स का एसोसिएट जज नामित किया है।

ट्रंप ने रविवार को सीनेट को भेजे एक संदेश में कहा कि शंकर को 15 साल की अवधि के लिए नामित किया गया है।

सीनेट की मुहर लग जाती है तो शंकर सेवानिवृत्त हो चुके जॉन आर फिशर की जगह लेंगे। डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया कोर्ट ऑफ अपील्स वाशिंगटन डीसी के लिए सर्वोच्च अदालत है।

ट्रंप ने सबसे पहली बार पिछले साल जून में शंकर के नामांकन की घोषणा की थी। फिलहाल वह न्याय विभाग में वरिष्ठ वाद अधिवक्ता हैं।

न्याय विभाग में 2012 में कामकाज संभालने से पहले शंकर वाशिंगटन डीसी में निजी प्रैक्टिस कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump nominates Indian-American lawyer for the post of Associate Judge

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे