बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर अमेरिका ने भी बदला स्टैंड, ट्रंप ने की प्रतिबंध की घोषणा

By भाषा | Updated: March 14, 2019 08:48 IST2019-03-14T08:47:18+5:302019-03-14T08:48:33+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी बोइंग 737 मैक्स आठ और मैक्स 9 विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने की घोषणा की।

Trump announced the ban on flying all Boeing 737 Max 8 and Max 9 planes | बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर अमेरिका ने भी बदला स्टैंड, ट्रंप ने की प्रतिबंध की घोषणा

प्रतीकात्मक चित्र

Highlightsट्रंप ने सभी बोइंग 737 मैक्स आठ और मैक्स 9 विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने की घोषणा की।अमेरिकी उड्डयन नियामक ने मंगलवार को कहा था कि बोइंग के 737 मैक्स विमानों का परिचालन रोकने का ‘कोई आधार नहीं’ है।

इथोपियाई एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यूरोपीय संघ समेत दुनिया के अधिकतर देशों ने बोइंग जेट विमानों की उड़ान बंद कर दी है या फिर इन विमानों के अपने वायुक्षेत्र में उड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पांच महीने के अंदर दो जानलेवा हादसों के बाद अमेरिका ही उन कुछ चुनिंदा देशों में शुमार है जहां इन विमानों का संचालन अब भी हो रहा था। लेकिन बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त एक्शन लिया है। ट्रंप ने सभी बोइंग 737 मैक्स आठ और मैक्स 9 विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने की घोषणा की।

अमेरिका ने प्रतिबंध पर उठाए थे सवाल

अमेरिकी उड्डयन नियामक ने मंगलवार को कहा था कि बोइंग के 737 मैक्स विमानों का परिचालन रोकने का ‘कोई आधार नहीं’ है। इथोपिया में रविवार को इसी मॉडल का एक विमान अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें 157 लोगों की मौत हो गई थी। संघीय उड्डयन प्रशासन के प्रमुख डेनियल एलवेल ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक हमारी जांच ने इन विमानों में कोई प्रणालीगत समस्या नहीं दर्शाई है जिससे इन विमानों के परिचालन रोकने का कोई आधार नहीं बनता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘न ही किसी अन्य नागरिक उड्डयन अधिकरण ने हमें ऐसे आंकड़ें दिए है जिसे लेकर कार्रवाई हो।'' लेकिन बुधवार को अमेरिका का स्टैंड बदल गया और अमेरिकी राष्ट्रपति ने बोइंग 737 मैक्स विमानों पर रोक की घोषणा की।

यूरोपीय संघ समेत दुनिया के तमाम देशों पर रोक

द यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने यह कदम बोइंग 737 मैक्स 8 को अपने वायुक्षेत्र से दूर रखने के लिये यह कदम उठाया है। इसी के साथ वह एशियाई और पश्चिम एशियाई सरकारों की उस जमात में शामिल हो गया है जिसने रविवार को हुए विमान हादसे के बाद सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर यह कदम उठाया है। इस हादसे में विमान में सवार 157 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले साल इंडोनेशिया के लॉयन एयर हादसे में 189 लोगों की मौत हो गई थी और इसी संदर्भ में यूरोपीय नियामकों ने कहा कि “हो सकता है समान वजहों से ये हादसे हुए हों।” 

ब्रिटिश नियामक ने कथित तौर पर नष्ट फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर में संभावित गड़बड़ी के संकेत दिये। इस बीच बेल्ग्रेड से एएफपी की खबर के मुताबिक सर्बियाई विमानन नियामक ने बोइंग 737 मैक्स विमानों के देश के वायुक्षेत्र में उड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। नागर विमानन निदेशालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सर्बिया ने देश के सभी हवाई अड्डों से विमानों के उड़ान भरने और उतरने पर प्रतिबंध लगा दिया है जो मंगलवार से प्रभावी हो गया। उन्होंने कहा कि सर्बिया यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी के निर्देशों के अनुपालन में यह कदम उठा रहा है।

Web Title: Trump announced the ban on flying all Boeing 737 Max 8 and Max 9 planes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे