अमेरिका में उष्णकटिबंधीय तूफान से हुई भारी बारिश

By भाषा | Updated: June 19, 2021 16:35 IST2021-06-19T16:35:20+5:302021-06-19T16:35:20+5:30

Tropical storm caused heavy rain in America | अमेरिका में उष्णकटिबंधीय तूफान से हुई भारी बारिश

अमेरिका में उष्णकटिबंधीय तूफान से हुई भारी बारिश

न्यू ऑर्लीन्स, 19 जून (एपी) अमेरिका के खाड़ी तट पर शनिवार सुबह आए उष्णकटिबंधीय तूफान ‘क्लाउडेट’ से लुइसियाना, मिसीसिप्पी और अलबामा समेत तटीय राज्यों में भारी बारिश हुई और बाढ़ आयी।

मियामी में राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने एक परामर्श में कहा कि न्यू ऑर्लीन्स से 75 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में तूफान आया जिससे 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और वाहनों के फंसे होने की खबरें हैं।

मिसीसिप्पी, अलबामा, फ्लोरिडा और मध्य तथा उत्तरी जॉर्जिया के अंदरुनी हिस्सों में बाढ़ आ गयी है।

कोरोना वायरस की पाबंदियों में ढील देने और गर्मियां नजदीक होने के कारण खाड़ी तट पर कारोबारियों को बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद थी लेकिन तूफान से ऐसी संभावनाएं भी कमजोर हो गयी हैं।

राष्ट्रीय तूफान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, मेक्सिको की खाड़ी के उत्तर की ओर बढ़ रहे तूफान के शनिवार तक अंदरुनी इलाकों तक पहुंचने की उम्मीद है। तूफान के कारण खाड़ी तट के हिस्सों में 25 सेंटीमीटर तक और कुछ इलाकों में 38 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tropical storm caused heavy rain in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे