"भारत के साथ व्यापार समझौता तभी होगा जब ब्रिटेन को फायदा होगा", ऋषि सुनक ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 6, 2023 13:12 IST2023-09-06T13:08:57+5:302023-09-06T13:12:51+5:30

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले कहा कि भारत-ब्रिटेन में व्यापार समझौता तभी होगा, जब ब्रिटेन को उससे फायदा होगा।

"Trade deal with India will only happen if UK benefits", says Rishi Sunak | "भारत के साथ व्यापार समझौता तभी होगा जब ब्रिटेन को फायदा होगा", ऋषि सुनक ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि भारत से व्यापार समझौता तभी करेंगे, जब हमें फायदा होगासुनक ने कहा कि उनका दृष्टिकोण भारत के साथ व्यावसायिक संबंधों पर बेहद साफ हैब्रिटेन, यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद व्यापार के अवसरों का विस्तार करने के इच्छुक है

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस सप्ताह के अंत में भारत में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से बीते मंगलवार को अपने मंत्रियों के साथ हुई एक बैठक में कहा कि वह भारत के साथ तभी व्यापार समझौते पर पहुंचेंगे जब उससे पूरे ब्रिटेन को फायदा होगा।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पीएम सुनक के प्रवक्ता ने इस संबंध में पत्रकारों से कहा, "प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बैठक में कहा कि भारत के साथ फ्री ट्रेड समझौते के बातचीत प्रगति पर है और वह भारत के साथ व्यावसायिक संबंधों पर उसी दृष्टिकोण पर सहमत होंगे, जिससे पूरे ब्रिटेन को लाभ पहुंचे।"

भारत ब्रिटिश व्यापार समझौते को महत्वपूर्ण मानता है क्योंकि उसका लक्ष्य एक बड़ा निर्यातक बनना है, जबकि ब्रिटेन, यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद व्यापार के अवसरों का विस्तार करने के इच्छुक है। मसलन उसे अपनी व्हिस्की, प्रीमियम कारों और कानूनी सेवाओं के लिए व्यापक बाजार की पहुंच मिलेगी।

इसके अलावा बौद्धिक संपदा अधिकार, उत्पत्ति के नियम और एक निवेश संधि जैसे मुद्दों पर भी भारत और ब्रिटेन के बीच अभीआपसी सहमति होनी बाकी है। इसके अलावा ब्रिटेन से ऐसे किसी भी प्रावधान की मांग नहीं करने का आग्रह किया है जो भारत के जेनेरिक दवा उद्योग को कमजोर कर सकता है और दवा उत्पादों को और अधिक महंगा बना सकते हैं।

पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भारत को इस साल के अंत तक ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत समाप्त होने की उम्मीद है। सीतारमण ने कहा, "मैं यह कहने में गलत नहीं होऊंगी कि ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते के भारत बहुत करीब है।"

Web Title: "Trade deal with India will only happen if UK benefits", says Rishi Sunak

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे