अमेरिका के शीर्ष नेताओं ने दलाई लामा को 86वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

By भाषा | Updated: July 7, 2021 15:31 IST2021-07-07T15:31:34+5:302021-07-07T15:31:34+5:30

Top US leaders wish Dalai Lama on 86th birthday | अमेरिका के शीर्ष नेताओं ने दलाई लामा को 86वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

अमेरिका के शीर्ष नेताओं ने दलाई लामा को 86वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

(ललित के झा)

वाशिंगटन, सात जुलाई अमेरिका के शीर्ष नेताओं ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को उनके 86वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उन्हें दुनिया भर के लोगों के लिए एक प्रेरणा बताया।

अमेरिका में दलाई लामा के समर्थकों ने न्यूयॉर्क में उनके सम्मान में एक पुस्तकालय स्थापित करने की योजना की घोषणा की। मंगलवार को अपना 86वां जन्मदिन मनाने वाले 14वें दलाई लामा ने 1959 में चीनी शासन के खिलाफ असफल विद्रोह के बाद हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी शहर धर्मशाला में अपना मुख्यालय बनाया है।

चीन तिब्बत की निर्वासित सरकार को मान्यता नहीं देता है और दलाई लामा पर तिब्बत को चीन से अलग करने की मांग करने का आरोप लगाता है। तिब्बत के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता दलाई लामा अलगाववादी होने से इनकार करते हैं और कहते हैं कि वह केवल पर्याप्त स्वायत्तता और तिब्बत की मूल बौद्ध संस्कृति के संरक्षण की वकालत करते हैं।

दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा, "मुझे परम पावन दलाई लामा को, छह जुलाई को उनके 86वें जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए खुशी हो रही है।”

उन्होंने कहा कि वह दुनिया भर में कई लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं जो करुणा, समानता और समावेशिता के उनके संदेशों से प्रभावित होते हैं।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने ट्वीट किया कि तिब्बत के लोगों और तिब्बत के कई अन्य मित्रों के साथ मिलकर दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना सम्मान की बात है।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने दैनिक पत्रकार वार्ता में संवाददाताओं से कहा, “आज हम परम पावन दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं, जिनकी कृपा और करुणा ने हम सभी के लिए प्रेरणा का काम किया है।”

इस मौके पर न्यूयॉर्क के इथाका में नमग्याल मठ ने ऐलान किया है कि वह दलाई लामा पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र स्थापित करने के लिए 50 लाख डॉलर जुटाएगा।

मठ के प्रमुख, तेन्जीन चेओसैंग ने कहा वह एक ऐसी परियोजना के लिए लोगों से दान मांग रहे हैं जिससे मानवता का फायदा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top US leaders wish Dalai Lama on 86th birthday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे